scriptinfection accelerated जिले में मिले 734 कोरोना रोगी, तीसरे दिन लगातार तीसरी मौत | 734 corona patients found in the district, third consecutive death for | Patrika News

infection accelerated जिले में मिले 734 कोरोना रोगी, तीसरे दिन लगातार तीसरी मौत

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2022 07:31:31 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

95 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत
उदयपुर में वीकेंड कर्फ्यू-बाजारों में सन्नाटा

जिले में मिले 734 कोरोना रोगी, तीसरे दिन लगातार तीसरी मौत

जिले में मिले 734 कोरोना रोगी, तीसरे दिन लगातार तीसरी मौत

जिले में रविवार को 734 कोरोना रोगी सामने आए। चिकित्सा विभाग ने तीसरे दिन लगातार तीसरी मौत डिक्लेयर की है। मृतक 95 वर्षीय महिला है, जो 11 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाई गई और उसकी मौत भी उसी दिन हो गई थी। वह कोमोर्बिड व हाइपरटेंशन की मरीज थी। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आईसीयू में वेंटीलेटर पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को जिले में कुल 3244 लोगों की जांच करने पर 2510 नेगेटिव व 734 पॉजिटिव आए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 574 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 80 कोरोना वॉरियर्स है, तो 382 नए केस, 102 क्लॉज कांटेक्ट व 10 माइग्रेन्ट शामिल हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 160 मरीज मिले हैं, जिनमें 13 कोरोना वॉरियर्स व 19 क्लॉज कांटेक्ट शामिल हैं। नए केस की संख्या 128 है।
———-
पिछली दोनों लहरों से भी तेज संक्रमित
जिले में इस बार तीसरी लहर पिछली कोरोना की दोनों लहरों से तेज साबित हो रही है। सभी लहरों को मिलाकर मरीजों की कुल संख्या बढकऱ 61330 हो चुकी है। जिले में अब तक 41035 रोगियों की जांच में अब तक 3668 एक्टिव सामने आए हैं, हालांकि इनमें से 3608 होम आइसोलेशन में है। जिले में 16 दिनों में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढकऱ साढ़े तीन हजार पार करते हुए 3781 हो गया है तो ग्रामीण अंचल में भी अब रोगी 1 हजार की संख्या पार करते हुए 1067 हो चुके हैं।
————

शहर का एक भी हिस्सा संक्रमण से बचा नहीं
जिस तरह शहर में संक्रमण पसर रहा है, वहां पर अब एक भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा है, जहां कोरोना पैर नहीं पसार रहा हो। ऐसे में ये जरूरी है कि हर व्यक्ति पूरी सावचेत बरतते हुए कोरोना प्रोटोकोल का पालन करें। थोड़ी सी भी लापरवाही हर किसी को भारी पड़ सकती है।
——
उदयपुर में वीकेंड कर्फ्यू

उदयपुर में रविवार को पहले जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद रहे और शहर में सड़कों पर कुछ लोग निकले तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ तो सब्जी मंडी से लेकर दूध डेयरी की दुकानें जरूर खुली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो