74.30 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाए टीके
- लक्ष्य 895 का, 665 का हुआ टीकाकरण
- एंटी कोरोना वैक्सीन- कोविशिल्ड के लगे टीके

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिलेभर में शुक्रवार को 665 स्वास्थ्य कर्मियों ने एंटी कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड के टीके लगवाए। जिले में कुल 74.30 प्रतिशत कार्मिकों ने टीकाकरण करवाया। इनमें से सर्वाधिक टीकाकरण आरएनटी की सैकंड साइट पर 89 प्रतिशत व सबसे कम सीएचसी खेरवाड़ा में 52.13 प्रतिशत हुआ।
------
ऐसे लगे टीके
साइट नाम- लक्ष्य- टीके लगे- प्रतिशत
आरएनटी-1- 100- 74- 74 प्रतिशत
आरएनटी 2- 100- 89- 89 प्रतिशत
आरएनटी 3- 100- 78- 78 प्रतिशत
एसडीएच सलूम्बर- 109- 79- 72.48 प्रतिशत
सीएचसी कानोड़- 108- 64- 59.26 प्रतिशत
सीएचसी वल्लभनगर- 94- 73- 77.66 प्रतिशत
सीएचसी खेरवाड़ा- 94- 49- 52.13 प्रतिशत
एसआरबी टीबी हॉस्पिटल बड़ी- 90- 74- 82.22 प्रतिशत
सीएचसी टीडी- 100- 85-85 प्रतिशत
---------------
कुल- 895- 665- 74.30 प्रतिशत
-----
गति बढ़ाने की तैयारी...
प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को लग रहे वैक्सीनेशन की गति और बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अब वैक्सीनेशन साइट को बढ़ाने का फैसला किया गया है। आरसीएचओ डॉ. अंकित जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर में 23 जनवरी को 9 वैक्सीनेशन साइट की बजाय अब 17 जगहों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा, इसमें 9 सेशन साइट सरकारी संस्थानों पर एवं 8 सेशन साइट निजी मेडिकल कॉलेजों में संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंच चुकी है, जिससे सेशन साइट को बढ़ाने में कोई समस्या नहीं आएगी।
...............................
अधिकतम हेल्थ केयर वर्कर्स का जल्द टीकाकरण
टीकाकरण के लिए सभी वैक्सीनेशन टीम को पूर्व में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। सेशन साइट बढऩे से अधिकतम हेल्थ केयर वर्कर्स का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में आवश्यक माइक्रोप्लान एवं अन्य तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय में चिकित्सा विभाग से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक पूर्ण कर ली गई है एवं निजी मेडिकल कॉलेजों के वैक्सीनेशन साइट प्रभारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
-----
आज से 17 स्थानों पर लगेंगे टीके
आज से 17 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। सभी में प्रतिदिन 100 का लक्ष्य रखा गया है। कोविन एप के माध्यम से जैसे-जैसे नाम आएंगे वैसे-वैसे स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे।
डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज