script783 संक्रमित, प्रदेश में चौथे स्थान पर, 15 मौत | 783 infected, fourth in state, 15 deaths | Patrika News

783 संक्रमित, प्रदेश में चौथे स्थान पर, 15 मौत

locationउदयपुरPublished: Apr 18, 2021 10:26:30 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– 43 कोरोना वॉरियर्स भी शामिल

783 संक्रमित, प्रदेश में चौथे स्थान पर,  15 मौत

783 संक्रमित, प्रदेश में चौथे स्थान पर, 15 मौत

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में शनिवार को 783 संक्रमित मिले। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर और कोटा के बाद उदयपुर प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। हालात बेहद गंभीर है। कुल 3184 का सेंपल करवाने पर 2401 नेगेटिव निकले। कुल मरीजों में से 43 कोरोना वॉरियर्स संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसमें शहरी मरीजों की संख्या 537 और ग्रामीण मरीजों की संख्या 246 है। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 21681 हो चुके हैं। अब तक कुल 14212 को डिस्चार्ज किया गया है तो 6430 होम आइसोलेशन में हैं। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7297 हो चुकी है। विभाग के अनुसार अब तक 172 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
—–
संभागीय जिलों में मरीजों की संख्या

जिला- मरीज- एक्टिव
जयपुर- 1484- 11329

जोधपुर- 1265- 7284
कोटा- 1049- 5015

उदयपुर- 783- 7297
बीकानेर – 326- 1605

अजमेर- 301- 2172
भरतपुर- 91- 459
—–
कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 537 मरीज शहरी क्षेत्र से है, इनमें 29 कोरोना वॉरियर्स, 308 नए एवं 4 प्रवासी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 246 मरीज शामिल है, इनमें से 14 वॉरियर्स, 120 नए एवं 02 प्रवासी संक्रमित है। कुल 43 कोरोना वॉरियर्स में 4 नर्सिंग स्टाफ , 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं, 09 पुलिसकर्मी, 04 पैरा मेडिकल स्टाफ , 04 एएनएम, एक लेब टेक्नीशियन तथा एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है।
————-
नमूने . 3184
. पॉजिटिव . 783
. शहरी रोगी . 537
. ग्रामीण रोगी 246

. कुल पॉजिटिव 216
. डिस्चार्ज . 14212

. होम आइसोलेशन . 6430
. कुल एक्टिव मामले. 7297

. कुल मौत विभागानुसार . 172
————–

वैक्सीनेशन वॉच
ब्लॉक टीकाकरण
भींडर . 167
ऋ षभदेव. 241

बडग़ांव. 267
गोगुन्दा . 27

झाड़ोल . 104
गिर्वा . 261

खेरवाड़ा . 217
सलूम्बर . 270

सराड़ा . 397
कोटड़ा . 5

लसाडिय़ा . 207
मावली . 148
शहरी क्षेत्र . 1037
कुल टीकाकरण 3348 .
————–
कोरोना से उदयपुर में 15 मौत, दस जिले के पांच बाहर के मरीज –

उदयपुर. उदयपुर में शनिवार को 15 मौते हो गई, इसमें उदयपुर जिले के दस और पांच मरीज बाहर के हैं। जानकारी के अनुसार – नगर पालिका कॉलोनी- 70 वर्षीय वृद्धा- वैशाली अपार्टमेंट- 59 वर्षीय पुरुष – गणगौर घाट क्षेत्र- 80 वर्षीय वृद्ध – दरीबा माइंस- 35 वर्षीय युवक – सेक्टर 5- 50 वर्षीय पुरुष – बाबेलों की सेहरी – 65 वर्षीय महिला – इन्द्रा कॉलोनी- 67 वर्षीय महिला – खटीकवाड़ा- 70 वर्षीय वृद्धा- मावली- 39 वर्षीय पुरुष – झाडोल- 60 वर्षीय बुजुर्ग
—–

पांच बाहर के – राजसमन्द से 82 वर्षीय वृद्ध – डूंगरपुर का 43 वर्षीय पुरुष – चित्तौडगढ़़ 35 वर्षीय युवकमन्दसौर- 35 वर्षीय पुरुष और 70 वर्षीय वृद्ध .

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो