scriptउदयपुर जिले में 810 संक्रमित | 810 infected in Udaipur district | Patrika News

उदयपुर जिले में 810 संक्रमित

locationउदयपुरPublished: Jan 21, 2022 08:23:20 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

शहरी क्षेत्र में 502 और ग्रामीण क्षेत्र में 308 संक्रमित

Corona infection is increasing rapidly in Singrauli, now still be careful

Corona infection is increasing rapidly in Singrauli, now still be careful

जिले में गुरुवार को 3532 की जांच पर 810 लोग संक्रमित सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 502 शहर व 308 ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित मिले हैं। शहरी क्षेत्र के 502 संक्रमित लोगों में से 66 कोरोना वॉरियर्स, 291 नए केस, 142 क्लॉज कांटेक्ट व 3 माइग्रेन्ट शामिल है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मिले 308 संक्रमितों में से 46 कोरोना वॉरियर्स, 44 क्लॉज कांटेक्ट व 218 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल रोगी 64 हजार 140 में से 58 हजार 653 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 4 हजार 664 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसी प्रकार एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 4 हजार 730 है। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से 757 लोगों की मौत हुई है।
——-
उदयपुर फिर से वैक्सीनेशन में प्रदेश में अव्वल – उदयपुर. उदयपुर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी पूरे प्रदेश में 21852 टीके लगाकर प्रदेश में पहले पायदान पर रहा है। बुधवार को भी 42834टीकों के साथ पहले स्थान पर रहा था। इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो नागौर 11268, जोधपुर 13071 टीके लगाए गए है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि फिलहाल सर्वाधिक फोकस बच्चों पर है।
जिलेे में गुरुवार का लगे टीके- जैसा सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी नेे बताया
– सेशन साइट- 130
– हैल्थ वर्कर प्रिकोशन डोज- 400
– फ्रंट लाइन प्रिकोशन डोज-410

– 15 से 18 वर्ष- 1828
– 18 से 44 वर्ष के पहली ड$ोज- 1980

– 18 से 44 की दूसरी डोज- 10504
– 45 से 60 वर्ष की पहली डोज- 604
– 45 से 60 वर्ष की दूसरी डोज- 6363
– 60 वर्ष के अधिक पहली डोज – 187

– 60 वर्ष से अधिक दूसरी डोज- 1507
– 60 वर्ष से अधिक प्रिकोशन डोज- 1074

– कुल फस्र्ट डोज- 4599
– कुल सैकंड डोज- 18383
– कुल प्रिकोशन डोज- 1884
———

15 से 18 वर्ष को अब तक ब्लॉकवार लगे टीके
ब्लॉक- लक्ष्य- टीके लगेे- प्रतिशत

बडग़ांव-9769-6039-61.82
भींडर-17738-10080-56.83

गिर्वा-19646-10996-55.97
गोगुन्दा-13045-6407-49.11

झाडोल-14712-8362-56.84
खेरवाड़ा- 12227-8763-71.67

कोटड़ा-12352-5884-47.64
लसाडिय़ा-4520-4265-94.़36

मावली- 16104-10291-63.90
ऋषभदेव-8230-6128-74.49

सलूम्बर-16069-10844-67.48
सराड़ा- 16907-10803-63.90
शहर- 27183-18373-67.59
——-

कुल- 188502- 117235-62.19

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो