script

गो के प्रति हो श्रद्धा की भावना

locationउदयपुरPublished: Sep 23, 2019 01:51:04 am

Submitted by:

surendra rao

(Go Sevak Faiz Khan reached Menar)
गो सेवक फैज खान पहुंचे मेनार साढ़े 12 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर चुके हैं।

Go Sevak Faiz Khan reached Menar

गो के प्रति हो श्रद्धा की भावना

उदयपुर.मेनार. दो साल पहले गोरक्षा के लिए लेह से पैदल यात्रा पर निकले मोहम्मद फैज खान रविवार को अपने साथियों के साथ मेनार पहुंचे । वे अब तक साढ़े 12 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर चुके हैं। मेनार में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा देश की तहजीब का सम्मान करना और गाय का सम्मान करना ही हिन्दुस्तान की तहजीब का सम्मान करना है। गायत्री, गंगा और गीता के प्रति जो श्रद्धा और सम्मान की भावना है वैसी ही गो के प्रति भी रही है। हिन्दू सनातन मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम मेनारिया एवं पदाधिकारियों ंने फैज खान को श्रीराम की तस्वीर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। दशरथ कुमार मेनारिया, हिम्मत भलावत, दुर्गा शंकर कचरावत, हुक्मीचंद मन्द्रावत, अमित मेनारिया आदि मौजूद थे।
हनुमानगढ़ के गोसेवक पहुंचे बांसड़ा
भींडर . निकटवर्ती नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में रविवार को राजकीय कर्मचारी संघ हनुमानगढ़ के प्रतिनिधि पहुंचे व गोशाला में गो को लपसी खिलाई। गोशाला संचालक श्याम चौबीसा ने बताया कि इंद्राज सिंह, सुरेंद्र कुमार, राकेश जोशी, लालचंद स्वामी, स्वर्ण सिंह आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो