उदयपुर

सुखाडि़या व‍िवि में एबीवीपी ने घोषित क‍िया छात्रसंघ अध्यक्ष्य प्रत्याशी, निखिलराज सिंह के नाम पर लगी मुुुुहर

केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी ने शुक्रवार को अध्यक्ष्य प्रत्याक्षी की घोषणा कर दी, एनएसयूआई ने नहीं खोले पते

उदयपुरAug 16, 2019 / 02:50 pm

madhulika singh

सुखाडि़या व‍िवि में एबीवीपी ने घोषित क‍िया छात्रसंघ अध्यक्ष्य प्रत्याशी, निखिलराज सिंह के नाम पर लगी मुुुुहर

उदयपुर. छात्रसंघ चुनाव 2019–20 के लिए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी ने शुक्रवार को अध्यक्ष्य प्रत्याक्षी की घोषणा कर दी।
एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी ने छात्रसंघ चुनाव 2019-20 के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में एबीवीपी के अधिकृत केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याक्षी निखिलराज सिंह राठौड़ होंगे।
जोशी ने कहा की कैंपस का विद्यार्थी हमेशा एबीवीपी के साथ खड़ा रहा है क्योकि एबीवीपी छात्र हितो के साथ विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करती है lहर वर्ष के भाति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद के सभी प्रत्याक्षी भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे l अध्यक्ष्य के अलावा दूसरे पदों पर भी अगले 2 दिन में नाम घोसित कर दिए जायेंगे।
चुनाव प्रत्याक्षीयो की घोषणा के साथ ही कार्यकर्त्ताओ में हर्ष की लहर है और कार्यकर्ताओ ने प्रत्याक्षियो की विजय में निरंतर जुड़े रहने की शपथ ली l इस दौरान प्रान्त शोध प्रमुख वैभव सैन,महानगर सहमंत्री कुलदीप सिंह,मेघा अमेटा, रिनम भटनागर, केन्द्रीय छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह,महासचिव पदम सिंह, मौजूद रहे l
छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होने वाले है। अभी तक nsui ने अध्यक्ष्य समेत कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है।

वर्षभर में कैंपस में सक्रियता छात्र- छात्राओ की समस्याओ के लिए संघर्ष ही एबीवीपी का आधार होगा| छात्रसंघ चुनाव 2019-20 की एबीवीपी चुनाव समिति की सहमती बनी संगठन के प्रति समर्पण कैंपस में पकड़, पारदर्शिता आचार सहिता, छात्रसंघ चुनाव हेतु नियम के अनुरूप प्रत्याक्षियो का चयन किया गया lप्रांत मंत्री जयेश जोशी ने कहा की कैंपस का विद्यार्थी हमेशा एबीवीपी के साथ खड़ा रहा है क्योकि एबीवीपी छात्र हितो के साथ विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करती है lहर वर्ष के भाति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद के सभी प्रत्याक्षी भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे l
चुनाव प्रत्याक्षीयो की घोषणा के साथ ही कार्यकर्त्ताओ में हर्ष की लहर है और कार्यकर्ताओ ने प्रत्याक्षियो की विजय में निरंतर जुड़े रहने की शपथ ली l इस दौरान प्रान्त शोध प्रमुख वैभव सैन,महानगर सहमंत्री कुलदीप सिंह,मेघा अमेटा, रिनम भटनागर, केन्द्रीय छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह,महासचिव पदम सिंह, मौजूद रहे l
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.