scriptVIDEO : स्मार्ट सिटी कंपनी व नगर निगम का वित्तीय सलाहकार रिश्वत लेते पकड़ा | acb news, bribery si arrested, udaipur smart city, nagar nigam | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : स्मार्ट सिटी कंपनी व नगर निगम का वित्तीय सलाहकार रिश्वत लेते पकड़ा

जयपुर एसीबी की कार्रवाई

उदयपुरJul 10, 2020 / 05:41 pm

Mukesh Hingar

उदयपुर. स्मार्ट सिटी कंपनी के वित्तीय सलाहकार को शुक्रवार को जयपुर एसीबी की टीम ने उदयपुर में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यहां टाउनहॉल स्थित नगर निगम कैम्पस के पीछे स्मार्ट सिटी कंपनी की बिल्डिंग में वित्तीय सलाहकार आबिद खान को रिश्वत लेते पकडा। बता दे खान के पास उदयपुर नगर निगम के वित्तीय सलाहकार का भी अतिरिक्त चार्ज है। प्रारंभिक सूचना में सामने आया कि वित्तीय सलाहकार ने प्रवीण नाम के ठेकेदार से 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। ठेके के काम से जुडे प्रवीण ने पूरे मामले की शिकायत एसीबी में की। शुक्रवार को टीम ने आबिद खान को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी में अलग-अलग प्रोजेक्ट में काम करने वाले ठेकेदार प्रवीण ने जयपुर मुख्यालय में शिकायत की थी। शुक्रवार को जैसे ही शिकायतकर्ता से आबिद ने रिश्वत राशि ली,उसी वक्त एसीबी ने उसे रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। वहीं आबिद के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। इस बडे मामले के खुलासे के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी से लेकर नगर निगम से लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया है। बता दे कि स्मार्ट सिटी के अधिकतर अफसर व इंजीनियर नगर निगम के साथ जुडे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो