scriptबेकाबू बस ने पैदल चल रहे 2 सुुुुरक्षा गार्ड को ल‍िया चपेट में, एक की मौत, सोलह गंभीर घायल | Accident At Zawar Mines, Udaipur | Patrika News

बेकाबू बस ने पैदल चल रहे 2 सुुुुरक्षा गार्ड को ल‍िया चपेट में, एक की मौत, सोलह गंभीर घायल

locationउदयपुरPublished: Jun 13, 2018 06:31:19 pm

Submitted by:

madhulika singh

माइंस पर सुरक्षा गार्ड को ले जाने के लिए अनुबंध पर लगा रखी थी बस

accident at zawar mines

बेकाबू बस ने पैदल चल रहे 2 सुुुुरक्षा गार्ड को ल‍िया चपेट में, एक की मौत, सोलह गंभीर घायल

जावर माइंस. जावरमाइंंस थाना मार्ग स्थित ढलान पर मंगलवार शाम एक बेकाबू बस पैदल चल रहे दो सुरक्षा गार्ड को चपेट में लेने के बाद पलट गई। दुर्घटना में पैदल चल रहे एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और उसके साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड का पैर अलग हो गया। दुर्घटना में बस में सवार सोलह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया।
जावर माइंस में कार्यरत सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी पर ले जाने वाली बस शाम 6 बजे थाने के पास सुरक्षा गार्ड निवास स्थान से रवाना हुई थी। कुछ दूरी पर जाने के बाद चालक ने थाने की ढलान पर नियन्त्रण खो दिया। पैदल चल रहे नेपाल निवासी कर्ण बहादुर रावत व बटवर सिंह शक्तावत पुत्र केशर ङ्क्षसह श्यामपुरा भीमपुरा (सेमारी) को चपेट में लेते हुए बस दस फीीट गहरे गड्ढे में पलटी खा कर सीधी खड़ी हो गई। बस से कुचलने से कर्ण बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई एवं बटवर सिंह का पैर अलग हो गया। दुर्घटना के बाद चालक बस को छोडकऱ फरार हो गया। पुलिस थाने से महज पचास मीटर दूरी पर हुई दुर्घटना पर पुलिस एवं अन्य सुरक्षा गार्ड मदद के लिए मौके पर पहुंचे। कर्ण बहादुर व गम्भीर घायल बटवर को केन्द्रीय चिकित्सालय लाए।
READ MORE : ये क्‍या..बूथ का गौरव बढऩे से पहले ही उदयपुर में घट गया गौरव, भाजपा-कांग्रेस टेंशन में


ये हुए घायल: अमरा पुत्र खतदा भगोरा निवासी राजपूत गुवदात गुजरात, प्रेम सिंह दूल्हे सिंह निवासी भोपणी का खेड़ा, चित्तौडगढ़़, सुखवीर सिंह पुत्र राम भेद सिंह निवासी मध्यप्रदेश, मन बहादुर पुत्र कल बहादुर निवासी नेपाल, चिरंजी लाल पुत्र प्रताप मीणा निवासी पपला टोड़ी, करौली, मंगल सिंह पुत्र लखन सिंह निवासी पंजाब, हरिशंकर पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी पंजाब, मुश्ताक अली पुत्र सुल्तान अली निवासी दतिया, मध्यप्रदेश, कान्ति लाल पुत्र सोमा भाई निवासी जैतपुर गुजरात, कालूलाल पुत्र कुरा अहारी निवासी उदयपुर, सुन्दर सिंह पुत्र हाजी राम निवासी अलवर, पिंटू दास पुत्र बनीराम निवासी नेपाल को गंभीर चोटें आईं। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफ र किया गया। बस में 22 लोग सवार थे। बस एक माइंस में अनुबंध पर लगी हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो