scriptवरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में ब्ल्यू टूथ से नकल का आरोपी गिरफ्तार | Accused Arrested Of Cheating By Bluetooth during examination | Patrika News

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में ब्ल्यू टूथ से नकल का आरोपी गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Jan 21, 2020 03:13:29 pm

Submitted by:

madhulika singh

ब्ल्यू टूथ से नकल कराने के वांछित आरोपी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया

CBSE issued new orders for attendence of students before exams

CBSE ने जारी किए निर्देश, कम उपस्थिति है तो सात जनवरी तक दें प्रमाण पत्र, अन्यथा परीक्षा से बाहर

उदयपुर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में ब्ल्यू टूथ से नकल कराने के वांछित आरोपी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर, 2018 को अभिनव सीनियर सैकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य गायरियावास निवासी डॉ. उपेन्द्र पुत्र मणिशंकर रावल ने रिपोर्ट दी कि स्कूल में आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के लिए परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया था। केन्द्र पर चितलवाना (जालोर) निवासी सुरेश पुत्र खीयांराम विश्नोई की गतिविधियां संदिग्ध लगी। उसे पकडकऱ रूम से बाहर निकाला। तलाशी ली तो उसने पेन्ट से एक डिवाइस निकाल कर बाहर फेंक दी तथा कान में लगी एक डिवाइस मुंह में चबा गया। सभी ने मिलकर आरोपी के मुंह से चबी हुई डिवाइस को निकलवाया। फेंकी गई डिवाइस की तलाशी की लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने नकल करवाने वाले आरोपी डावल, चितलवाना (जालोर) निवासी नरेश कुमार पुत्र पांचाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूर्व में मामले में उसी गांव के ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र भाखराराम गोदारा को गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो