scriptउदयुपर में जिंक का रॉ-मेटेरियल पार करने वाली गैंग का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार | Accused Arrested Udaipur Police Udaipur | Patrika News

उदयुपर में जिंक का रॉ-मेटेरियल पार करने वाली गैंग का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Sep 08, 2017 02:00:00 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

मादड़ी फैक्ट्री में दिया था माल

accused arrested
उदयपुर. हिंद जिंक की जावर खदान से चंदेरिया भेजे गए रॉ-मेटेरियल को पार करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर प्रतापनगर थाना पुलिस ने छह जनों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का
पीसा हुआ छह टन माल भी बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जिंक के सुरक्षा अधिकारी डोरेनगर सेक्टर-3 निवासी विनोद पुत्र डोमाजी चवरे ने गत 5 सितम्बर को प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी कि जावरमाइंस से निकलने वाले रॉ-मेटेरियल को पार किया जा रहा है। थानाधिकारी डॉ.हनवंतसिंह मय टीम ने जांच के बाद गैंग का पर्दाफाश कर आरोपित ट्रक मालिक रघुनाथसिंह पुत्र भंवरसिंह शक्तावत, गोठड़ा खेतड़ीनगर झुंझुंनूं निवासी फूलसिंह पुत्र गंगूराम सेन, आवरी माता कॉलोनी सेक्टर-6 निवासी कपिल पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा, मधुवनी बिहार निवासी अजयचन्द्र पुत्र भरत झा, चांदपोल नागमार्ग निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र अजीज शेख, व तोरणबावड़ी सूरजपोल निवासी धर्मेन्द्र पुत्र गेहरीलाल जैन को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
READ MORE: भारत-श्रीलंका के मैच के दौरान उदयपुर में हो रहा था ये काम, पुलिस ने पकड़़ा़ रंगे हाथ 

ग्राहक बनकर कि या भंडाफोड
जांच में पता चला कि रॉ-मेटेरियल सतनाम ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर में परिवहन किया जाता है। माल पार करने के बाद मादड़ी में कपिल शर्मा की फैक्ट्री सुरेश मिनरल्स पर ससवाया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने परिवादी चवरे को वहां ग्राहक बनाकर भेजा तो उसे वहां जिंक का माल मिल गया। बाद में सीआई हनवंतसिंह के नेतृव में एसआई गणपतसिंह, कांस्टेबल जीतेन्द्र, पप्पू, खुमाणसिंह, व हिम्मतसिंह मय टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारकर समस्त माल बरामद किया। बरामद माल की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई है। फैक्ट्री मालिक कपिल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सभी की गिरफ्तारी की। पूछताछ में आरोपितों ने पहली बार ही माल पार करना बताया, पुलिस जांच में जुटी है।
कड़ी से कड़ी जुडकऱ चल रहा था नेटवर्क
पुलिस ने बताया कि रॉ-मेटेरियल जावरमाइंस, रामपुरा-आगुचा (अजमेर), सिंदेसर खुर्द दरीबा से निकलता है। यह देबारी, चंदेरिया व दरीबा राजपुरा ले जाकर लेड जिंक, शीशा, चांदी निकाली जाती है। आरोपित ट्रक मालिक रघुनाथसिंह ने जावरमाइंस से माल परिवहन के दौरान पूर्व जानकार ट्रांसपोर्टर फूलसिंह को बताया। दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से प्रति ट्रक में थोड़ा-थोड़ा माल पारकर फतहनगर में स्टॉक किया। रघुनाथसिंह को 20 हजार भुगतान भी किया। फूलङ्क्षसह ने अजयचन्द्र झा के मार्फत धर्मेन्द्र व हुसैन से सम्पर्क किया। उन्होंने माल के लिए कपिल के पास भेजा। यह माल हुसैन की मादड़ी में स्थित क्वालिटी रसायनिक पर ले जाकर चांदी, शीशा निकालते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो