मृतक बालिका की मां, गोगुन्दा के पाटिया निवासी दुर्गाबाई पत्नी प्रतापलाल गमेती ने ज्ञापन देकर बताया कि बालिका की हत्या का जुर्म कबूल करने का दबाव बनाते हुए गोगुन्दा थाना पुलिस की ओर से मारपीट की जा रही है। बताया कि बालिका का शव मिलने के बाद 21 जनवरी को पुलिसकर्मी आए और प्रार्थिया के बड़े ससुर खेमराज गमेती को थाने ले गए। बालिका की हत्या का आरोप लगाते हुए खेमराज के साथ मारपीट की। दूसरे दिन रिश्तेदार काना गमेती और परथा गमेती को थाने बुलाया और दो दिन थाने में ही रखा। उन पर भी बालिका की हत्या कबूल करने का दबाव बनाया। प्रार्थिया के देवर 14 वर्षीय कमलेश को भी दो बार थाने ले जाकर पीटा। इसके बाद प्रार्थिया के पिता नारायणलाल गमेती को भी थाने में ले जाकर इतना पीटा कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। प्रार्थिया का भाई शंकर पिता की सुध लेने थाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद प्रार्थिया को भी थाने ले जाकर महिला कांस्टेबल के हाथों पिटाई करवाई, वहीं मृतका के पिता को भी थाने ले जाकर पीटा गया। इस तरह से बालिका की मौत के मामले में पूरे परिवार को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया गया है।
मामले की जांच
मामले की जांच
बालिका के लापता होने और फिर शव मिलने के मामले को गंभीरता से लेकर जांच करवा रहे हैं। बालिका के परिजनों की पिटाई जैसी बात संभव नहीं है। फिर भी परिजनों का आरोप है तो इसकी जांच हो जाएगी।
मनोज कुमार चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक
मनोज कुमार चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक