जानलेवा हमले के अन्य 6 आरोपी गिरफ्तार
क्रिकेट खेलते समय हुआ था विवाद

उदयपुर . सलूम्बर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिन पहले क्रिकेट खेलते समय युवकों के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में बुधवार को छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाधिकारी हनुवंतसिंह सोढा ने बताया कि मामले में आरोपी तुर्की दरवाजा सलूम्बर निवासी अरशद मिर्जा पुत्र शाहिद बेग मिर्जा, नावेद उर्फ जावेद पुत्र वाजिद खां, अरशद रजा पुत्र बसारत खां, मोहम्मद नवाज पुत्र हनीफ मोहमद, साहिल खान पुत्र मुस्तफा खान, निवासी बरकत कॉलोनी छोटी मस्जिद सवीना, हाल केवड़े की नाल सलूम्बर निवासी शादाब खान पुत्र जावेद खां को गिरफ्तार किया गया।
मामले में पूर्व में मुख्य आरोपी मोहम्मद आदिल पुत्र ऐजाज मोहम्मद, मोनू उर्फ जेनुलहक पुत्र जहीर खान, मोहम्मद इरफान उर्फ इपु पुत्र मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया।
साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे का प्रयास करने वाले आठ अन्य लोग सरफराज शेख उर्फ सफा पुत्र रियाज शेख, मोहम्मद रजाक उर्फ राजा पुत्र अमीर मोहम्मद, नवाज खां पुत्र दिलावर खां, मोहम्मद परवेज उर्फ पिन्टू पुत्र शब्बीर मोहम्मद, मोइन खां पुत्र मोहम्मद खां, साबीर पुत्र रूस्तम खान, मोहसीन अली पुत्र लियाकत अली, रफीक मोहमद पुत्र निसार मोहमद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले क्रिकेट खेलते युवकों के बीच विवाद और मारपीट में सोहन पुत्र लाला भोई, गौतम पुत्र रूपा और निलेश पुत्र जगदीश भोई घायल हो गए थे। घायल उदयपुर में उपचाररत हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज