scriptसुनसान जगह पर ह‍थ‍ियार द‍िखा कर राहगीरों के साथ करते थे वारदात, अब आए श‍िकंजे में | Accused Of Loot Arrested, Udaipur | Patrika News

सुनसान जगह पर ह‍थ‍ियार द‍िखा कर राहगीरों के साथ करते थे वारदात, अब आए श‍िकंजे में

locationउदयपुरPublished: Mar 14, 2020 01:01:11 pm

Submitted by:

madhulika singh

राहगीरों से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार

कोटड़ा. मांडवा थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूट के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सुनसान जगह देखकर राह चलते लोगों को हथियार दिखाकर लूट का शिकार बनाते थे।
थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि गोरिया निवासी रूप सिंह पुत्र होमा एवं उसकी पत्नी धनकी बीते 5 दिन पहले बाइक पर सवार होकर उनके ससुराल ओगणा जा रहे थे। तोरणा से आगे रोगीला घाटे में एक बिना नम्बर की बाइक पर आए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर रूप सिंह और उसकी पत्नी धनकी से नकदी मोबाइल एवं चांदी की चेन लूटकर भाग गए। उक्त घटना के बाद रूपसिंह ने अज्ञात आरोपियों पर थाने में मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी कर्मवीरसिंह, हैड कांस्टेबल जीवतराम, कांस्टेबल अर्जुन सावला राम, सीताराम तख्त सिंह जितेंद्र कुमार ने विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर पीपला कुआं पहुंचे। जहां पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे। इसे पुलिस ने नायर निवासी देसूरा पुत्र लाला पारगी, उपली कुंडाल निवासी सका पुत्र वीरा लऊर, जूना पादर निवासी धनिया पुत्र भोमा को पुलिस ने मौके से धर दबोचा और पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा अनुसंधान एवं पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक, नकदी, मोबाइल, चेन एवं छुरी जब्त की गई। जांच में पता चला कि उक्त आरोपी धनिया एवं सका के खिलाफ पूर्व मे भी गंभीर मामले दर्ज है।
दो बाइक भिड़ी, दम्पती सहित तीन घायल

झाड़ोल. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ई पर सगपुरा के निकट शुक्रवार को दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दम्पती सहित तीन जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उदयपुर से बाइक पर अपने गांव करेल जा रहे जितेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह, जमना कुंवर पत्नी जितेन्द्र सिंह सगपुरा के निकट मगवास की तरफ से आ रहे अमरपुरा निवासी कालू पुत्र पूना की बाइक से भिड़ गए। आमने-सामने की भिड़ंत में तीनों घायल हो गए। घायलों को तुरन्त ग्रामीणों के सहयोग से 108 से झाड़ोल लाया गया तथा परिजनों को सूचना दी गई। गंभीर घायल कालू को उदयपुर रैफर किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो