scriptनगालैंड के फर्जी लाइसेंस से हथियार बेचने वाले आरोपी को आखिर पुल‍िस ने धरदबोचा, 5 साल से था फरार | Accused Of Nagaland Illegal Arms Licence Arrested Afted 5 years | Patrika News

नगालैंड के फर्जी लाइसेंस से हथियार बेचने वाले आरोपी को आखिर पुल‍िस ने धरदबोचा, 5 साल से था फरार

locationउदयपुरPublished: Oct 25, 2019 01:14:18 pm

Submitted by:

madhulika singh

नगालैंड के फर्जी हथियार लाइसेंस का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को लिया रिमांड पर पूछताछ जारी

Arms Licence

हथियार का लाइसेंस

उदयपुर. नगालैंड के फर्जी लाइसेंस से हथियार बेचने वाले आरोपी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। एसपी कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ के अभियान के दौरान एसआई विजेन्द्रसिंह मय जाप्ते ने गत 29 जुलाई को सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में तैनात गार्ड गोपाल सिंह राठौड़ को फर्जी लाइसेंस व हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। एएसआई हमेरलाल मय टीम ने गार्ड को नगालैंड का फर्जी लाइसेंस जारी देने वाले आरोपी मालपुरा टोंक निवासी देवकरण पुत्र जगनाथ कुमावत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
इसी तरह सीआई डॉ.हनवन्त सिंह राजपुरोहित मय टीम ने पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी शांतिनगर सेक्टर-5 निवासी दिलीप पुत्र देवीलाल टेलर को गिरफ्तार किया। आरोपी उदयपुर छोडकऱ कपासन में रह रहा था। उसके विरुद्ध चेक अनादरण के चार मामले न्यायालय में चल रहे हैं।
………………………………………………

इसी तरह सीआई डॉ.हनवन्त सिंह राजपुरोहित मय टीम ने पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी शांतिनगर सेक्टर-5 निवासी दिलीप पुत्र देवीलाल टेलर को गिरफ्तार किया। आरोपी उदयपुर छोडकऱ कपासन में रह रहा था। उसके विरुद्ध चेक अनादरण के चार मामले न्यायालय में चल रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो