scriptसूर्य को अघ्र्य देने से होते हैं ऐसे लाभ जिनको जानकर आश्चर्य किए बिना नहीं रहेंगे | Aditya Mahotsav on Makar Sankranti- sun- temple | Patrika News

सूर्य को अघ्र्य देने से होते हैं ऐसे लाभ जिनको जानकर आश्चर्य किए बिना नहीं रहेंगे

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2019 12:03:31 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

मकर संक्रांति पर हुए आदित्यार्क महोत्सव

udaipur

सूर्य को अघ्र्य देने से होते हैं ऐसे लाभ जिनको जानकर आश्चर्य किए बिना नहीं रहेंगे

उदयपुर. मकर संक्रांति पर हुए आदित्यार्क महोत्सव को लेकर मंगलवार को भगवान सूर्य को अघ्र्य देने वाले धर्मप्रेमियों में होड़ रही। जोड़ों के साथ पति-पत्नी ने भगवान सूर्य को अघ्र्य देने की परंपरा पूरी की। कार्यक्रम संयोजक एवं सनातन मित्र मंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने कार्यक्रम से पहले भगवान महाकाल का दुग्धाभिषेक किया। वैदिक मंत्रों के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। आचार्य पंडित नरेश श्रीमाली की ओर से 11 पंडितों ने इस मौके पर अटूट मंत्रोच्चार का उच्चारण किया। मौके पर जुटे सभी वर्गों के धर्मप्रेमियों ने राष्ट्रहित जन कल्याण निमित पूरे वर्ष भर जीवन में आने वाले रोगों व कष्टों के निवारण की कामना की। मकर संक्रांति के विशेष मौके पर भगवान सूर्य की आराधना का विशेष महत्व है।
संयोजक श्रीमाली ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने वालो में युवा शाखा प्रभारी केके शर्मा, शाखा प्रभारी दिनेश श्रीमाली, विजय प्रकाश विप्लवी, चेतन सनाढ्य, गोविंद दीक्षित, महामंत्री नेमीचंद आचार्य, नीतिन कालरा, डॉ. विक्रम मेनारिया, भूपेंद्र धाभाई, ऋषिराज सिंदल, सुरेंद्र सिंह राठौड़, कमलेश आचार्य, भूषण श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, दिनेश आचार्य सहित अनेक सनातन मंच टीम का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो