scriptसुविवि: फर्स्ट इयर में 16 तक एडमिशन, सैकंड, थर्ड इयर व पीजी फाइनल में प्रोविजनल प्रवेश | Admission up to 16 in first year, provisional admission in second, thi | Patrika News

सुविवि: फर्स्ट इयर में 16 तक एडमिशन, सैकंड, थर्ड इयर व पीजी फाइनल में प्रोविजनल प्रवेश

locationउदयपुरPublished: Aug 07, 2022 10:02:52 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

छात्रसंघ चुनावों की तैयारियां
परिणाम विपरीत आया तो जिस क्लास में प्रवेश उसका शुल्क मानेंगे

mlsu.jpg

गत वर्ष के करीब ढाई करोड़ से ज्यादा राशि बकाया

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष में 16 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया रोक दी जाएगी। 18 अगस्त से चुनाव कार्यक्रम शुरू होने के कारण इसे रोका जाएगा। इसी प्रकार सैकंड इयर, थर्ड इयर व पीजी फाइनल में प्रोविजनल यानी बगैर परीक्षा परिणामों के प्रवेश दिए जाएंगे। विवि प्रशासन ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर यह निर्णय लिया है। प्रोविजनल प्रवेश के बाद यदि कोई विद्यार्थी फेल होता है, तो उसकी फीस जिस कक्षा में प्रवेश लेंगे उसमें एडजस्ट की जा सकेगी। प्रवेश के साथ ही सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बिना प्रवेश पत्र के कोई भी मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेगा।
————

26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव

छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होंगे। सभी विवि कैंपस व कॉलेजों में सुबह 8 से 1 बजे तक वोटिंग होगी। अगले दिन 27 अगस्त को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर उसी दिन विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जाएगी। इसे लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 18 अगस्त से शुरू होगी।———–
सर्वाधिक प्रवेश के लिए आर्ट्स में एप्लिकेशन पहुंची है, जो तय सीटों से करीब चार गुना है, वहीं बीएससी में प्रवेश के लिए अब तक तय सीटों की तीन गुना एप्लिकेशन आई है।इतनी पहुंची एप्लिकेशन:
विषय- एप्लिकेशन नोर्मल व एसएफएस सहित कुलसीट 1 बीए- 3048 760

2 बीएससी- 2457 806

3 बी-कॉम- 1151 1200

4 एलएलबी- 300

5 बीए ऑनर्स- 146 32

6 बीए एलएलबी (सेमेस्टर) 423 120
7 बीसीए सेमेस्टर 718 300

8 एमएचआरएम सेमेस्टर 39 40

9 एमबीए 265 6010 बीएससी बायोटेक सीबीसीएस 141 60

11 एमएससी टेक एप्लाइड जियोलॉजी- सीबीसीएस 25 18

12 डिप्लोमा कोर्स इन लेबर लॉ, लेबर वेलफेयर एण्ड पर्सनल मैनेजमेंट 37 60
13 एलएलएम सेमेस्टर 190 12014 बीबीए सेमेस्टर 523 80

15 बी-वीओसी 16 4016 बी कॉम ऑनर्स सेमेस्टर 124 40

17 बेचलर ऑफ विजुअल आर्ट 19 20

18 बी फार्मा लेट्रल एन्ट्री थर्ड सेमेस्टर 13 4019
बी फार्मा सेमेस्टर 480 40

20 बीबीए एन्टरप्रेन्योरशिप 252 66

21 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ- 40 60

22 बी लिब आईएससी -सीबीसीएस 45 60

23 बीबीए होटल मैनेजमेंट – 66 60
24 बीबीए ट्यूरिज्म एण्ड ट्रेवल मैनेजमेंट सेमेस्टर 14 30

25 डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एण्ड टेक्नोलॉजी 31 20

26 डिप्लोमा इन लाइब्ररी एण्ड इन्फोरमेशन साइंस 27 36

27 बीटेक- 234

———————————————-
इन विषयों में कम आई एप्लिकेशन- मास्टर ऑफ फाइनेंस एण्ड कन्ट्रोल सेमेस्टर- 1

– पीजी डिप्लोमा इन योग एज्यूकेशन- 3- सर्टिफिकेट कोर्स इन इंग्लिश- 3

– एमए योगा सेमेस्टर- 5- पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हैल्थ एन्टोमोलॉजी- 3
– मास्टर ऑफ सोशियल वर्क- 5- मास्टर ऑफ वोकेशन इन अकाउन्टिंग, टेक्सेशन- 2

– सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन लेंग्वेज- 17- सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच लेंग्वेज- 10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो