उदयपुर

कोरोना के साथ उदयपुर की कलक्ट्रेट में कामकाज का अंदाज भी बदला

कर्मचारियों ने मास्क और सोशल डिस्टेंस को मेंटेन किया, 12800 स्कवायर मीटर में फैला कलक्ट्रेट

उदयपुरJun 03, 2020 / 10:01 pm

Mukesh Hingar

कलक्ट्रेट में काम निपटाते कर्मचारी मास्क से लैस।

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. कोरोना संक्रमण के बाद जैसे ही अनलॉक की घोषणा हुई तो सरकारी कार्यालयों में भी रेलमपेल हो गई है। सरकारी महकमों में उनके कामकाज में बहुत कुछ बदलाव आ गया है। लंच टाइम में कैन्टिन में जाना हो या लंच बॉक्स सबके साथ खाना, सब कुछ परिवर्तन किया गया है। लॉकडाउन की गाइडलाइन के तहत सब कुछ बदल गया। अधिकारी से लेकर कार्मिक मॉस्क के साथ दिखे। मंगलवार को कलक्ट्रेट में अलग-अलग संचालित विभागों की लाइव स्थिति देखी तो वहां बहुत कुछ बदलाव मिला। प्रस्तुत है ग्राउंड रिपोर्ट –
कैम्पस में किसी भी कक्ष में यह जरूर देखने को मिला कि बाबूओं ने लॉकडाउन के पहले मिलने का जो अंदाज था उसे छोड़ दिया। सब हाथ मिलाने की बजाय दूर से ही नमस्कार कर रहे थे। लंच के समय लंच बॉक्स कुछ लेकर आए लेकिन साथ में बैठने की बजाय अपने हिसाब से लंच किया। लंच टाइम में ही केन्टिन में जाने की पुरानी आदत बदल ही गई है। सबसे बड़ा बदलाव देखा कि काम के बीच चाय मंगाने की। कर्मचारियों ने चाय को अभी कुछ समय छोड़ा है, सावधानी की दृष्टि से। इसके अलावा बैठने की व्यवस्था में भी दूरी बना दी थी। कलक्टरी में जगह-जगह हेंड सेंटेजाइशन की व्यवस्था भी कर रखी है लेकिन इससे ऊपर कर्मचारियों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर उनके हाथों में भी सेनेटाइज दिखा। कलक्ट्रेट कैम्पस 12800 स्कवायर मीटर (स्रोत गुगल मेप) में फैला है।
15 से ज्यादा कार्यालय संचालित
कलक्ट्रेट में 15 से ज्यादा कार्यालय संचालित है। जिले के प्रशासन व पुलिस के प्रमुख कार्यालय इसी कैम्पस में संचालित है।

ये कार्यालय संचालित कलक्टरी कैम्पस में
– जिला कलक्ट्रेट कार्यालय
– अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर
– अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन
– गिर्वा उपखंड अधिकारी
– जिला परिषद
– जिला रसद कार्यालय
– महिला एवं बाल विकास विभाग
– जिला कोष कार्यालय, पेंशन
– प्रॉटोकॉल ऑफिसर
– मुख्य आयोजना अधिकारी
– एनआईसी
– सेटेलमेंट ऑफिसर
– उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग
ये कार्यालय भी इसी कैंपस में
– आईजी कार्यालय
– पुलिस अधीक्षक कार्यालय
– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
– सीआईडी

कोरोना के साथ उदयपुर की कलक्टरी में कामकाज का अंदाज भी बदला
स्टार रेटिंग

मास्क : 5
सोशल डिस्टेंसिंग : 4
सेनेटाइजशन : 4
कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति : 3
जनता का फीडबैक : 3
कोरोना के साथ उदयपुर की कलक्टरी में कामकाज का अंदाज भी बदला
इनका कहना है…
कलक्टरी में गाइडलाइन को पूरा फॉलो किया जा रहा है। कैंपस में भी सेनेटाइजर की व्यवस्था कर रखी है। वैसे कर्मचारी से लेकर लोगों में जागरूकता है, यहां आने वाले मास्क लगाते है।
– ओपी. बुनकर, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन)

Home / Udaipur / कोरोना के साथ उदयपुर की कलक्ट्रेट में कामकाज का अंदाज भी बदला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.