scriptकलक्टर के आदेश के बाद विद्युत निगम ने दर्ज करवाया मामला | After the order of the collector, the corporation registered the case | Patrika News

कलक्टर के आदेश के बाद विद्युत निगम ने दर्ज करवाया मामला

locationउदयपुरPublished: Sep 19, 2019 01:21:41 am

Submitted by:

surendra rao

(Case of illegal recovery)ठेकेदार की ओर से विद्युत कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली का मामला

Case of illegal recovery

कलक्टर के आदेश के बाद विद्युत निगम ने दर्ज करवाया मामला

उदयपुर. फलासिया . विद्युत कनेक्शन के लिए राशि वसूलने के आरोप में बुधवार को विद्युत निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार लेबर पार्टी इंचार्ज सहित अन्य के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों
मादड़ी ग्राम पंचायत में कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने विद्युत निगम के ठेकेदारों की ओर से जमकर अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। मामले की जांच कर कलक्टर ने दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निगम अधिकारियों ने शिकायतकर्ता फलासिया के दामाणा निवासी मणिलाल डामोर के वेरिवाला फला में ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच प्रारंभ की तो पता चला कि गांव के अमृतलाल, कमलेश, निर्मल, फूलाराम, शंकरलाल, मांगीलाल, मंशाराम से कनेक्शन के नाम पर पैसे ही नहीं लिए बल्कि उनसे ठेकेदार के कार्मिकों ने विद्युत लाइन खिंचवाने, खड्डे करने व सामग्री को एक जगह से अन्य जगह लाने ले जाने का कार्य भी कराया। इसके बाद निगम के कार्यवाहक सहायक अभियंता श्याम सुंदर मीणा ने ठेकेदार कंपनी के लेबर पार्टी इंचार्ज को दोषी पाया। विद्युत निगम की ओर से फलासिया थाने में ठेकेदार लेबर पार्टी इंचार्ज हर्षित सिंह, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।
इनका कहना है

रात्रि चौपाल में कलक्टर के सामने शिकायत आई थी। जिसकी जांच की तो ठेकेदार के लेबर इंचार्ज की ओर से अवैध तरीके से वसूली पाई गई । जिनकी फलासिया थाने में एफआईआर करवाई गई है । विद्युत निगम में अभी किसी भी कनेक्शन पर कोई चार्ज नहीं है । अगर कोई और शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
श्याम सुन्दर मीणा, कार्यवाहक एईएन, झाड़ोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो