scriptइस गांव में अंधड़ के बाद आज तक विद्युत सप्लाई बाधित, 150 घरों में अन्धेरा | After the storm disrupted power supply to date, darkened 150 homes | Patrika News

इस गांव में अंधड़ के बाद आज तक विद्युत सप्लाई बाधित, 150 घरों में अन्धेरा

locationउदयपुरPublished: Apr 27, 2019 05:20:39 pm

Submitted by:

madhulika singh

दस दिन बाद भी नहीं आई बिजलीग्रामीणों को झेलनी पड़ रही हैं दिक्कतें

झाड़ोल. ग्राम पंचायत बदराणा क्षेत्र के मोहम्मद फलासिया गांव के 8 फलों में 10 दिन से अन्धेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने की ओर से सहायक अभियंता को शिकायत के दस दिन बाद भी 150 घरों में अन्धेरा पसरा है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। दूसरी ओर दीनदयालन योजना के तहत अभी तक ठेकेदार की ओर से पोल एवं लाइन ठीक नहीं करने से विद्युत आपूर्ति बाधित पड़ी है। ठेकेदार गारंटी समय खत्म होने की बात कह विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहा है। दूसरी ओर निगम अधिकारी ठेकेदार पर कार्य का दबाव डाल रहे हैं। 10 दिन पूर्व अंधड़ से क्षेत्र में लाइनें व खम्भे टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अभी तक क्षेत्र के काड़ी फला, तालाब फला, काणीबेर फला, माजरीया,नेरा फला, बडला फला,गोबरीया ,राममाता क्षैत्र में 150 से अधिक घरो में अन्धेरा छाया हुआ है। 10 किमी दूर जाकर गेहूं पिसवाने पड़ रहे हैं। इसी तरह की ढेरों परेशानियों से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को जुझना पड़ रहा है।
अधिकारियों को दी है सूचना
मैनें 8 फलों में 10 दिन से लाइटें बंद होने की सूचना अधिकारियों को दी थी, लेकिन अभी तक लाइटे चालू नहीं करने से ग्रामीण पेरशाान है। – प्रकाश चन्द, सरपंच, ग्राम पंचायत बदराणा
ठेकेदार को बोल दिया है सही करने के लिए तथा दिनदयाल उपाध्याय योजना के तहत इस अधिकारी को अवगत कराया दिया है शीघ्र लाइटे चालू करने का प्रयास किया जायेगा । – एएन रंगवाला, सहायक अभियंता, विद्युत निगम, झाड़ोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो