scriptफेस्टिव और वेडिंग सीजन में हवाई यात्रा सातवें आसमान पर, उदयपुर एयरपोर्ट से रिकॉर्ड यात्र‍ियों ने किया सफर | Air travel in Corona, passenger load increased at Udaipur Airport | Patrika News

फेस्टिव और वेडिंग सीजन में हवाई यात्रा सातवें आसमान पर, उदयपुर एयरपोर्ट से रिकॉर्ड यात्र‍ियों ने किया सफर

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2021 04:06:08 pm

Submitted by:

madhulika singh

लेकसिटी में नवंबर माह में 1 लाख 25 हजार 615 यात्रियों ने किया हवाई सफर, पिछले डेढ़ साल में यह संख्या सबसे अधिक

international_flight.jpg

flight

उदयपुर. फेस्टिव सीजन में दिवाली के बाद तक लेकसिटी पर्यटकों से गुलजार रही, वहीं वेडिंग सीजन शुरू होते ही यहां शाही शादियों में आने वाले मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला चल् रहा है। वहीं, कई सेलिब्रिटीज भी इन शादियों में शिरकत करने यहां पहुंच रहे हैं। ये सभी हवाई मार्ग से ही उदयपुर आ रहे हैं। ऐसे में नवंबर माह ने हवाई यात्रियों के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर माह जारी होने वाले आंकड़ों में नवबंर माह में 1 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया, जो कि पिछले डेढ़ साल में सर्वाधिक संख्या है।

29 हजार यात्रियों का एक माह में इजाफा

एयरपोर्ट प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख 25 हजार 615 रही, जबकि अक्टूबर माह में 96,420 यात्रियों ने हवाई सफर किया था। इसमें एक माह में 29,195 यात्रियों का इजाफा हुआ है।
उड़ानें बढऩे का मिला फायदा
उड़ानों की बात की जाए तो पिछले एक माह में कई उड़ानें शुरू हुई है, जिसका लाभ भी मिला है। अक्टूबर में जहां आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या 914 रही। वहीं, नवंबर में ये संख्या बढकऱ 1148 हो गई। इसमें 214 उड़ानों का इजाफा हुआ है। उदयपुर से कोलकाता के लिए जहां पहली बार उड़ान शुरू हुई, वहीं जयपुर के लिए दो उड़ानें हो गई। इसी तरह दिल्ली, मुंबई की भी उड़ानें बढ़ी हैं। वर्तमान में जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई के लिए 21 उड़ानें हैं।
जनवरी से अक्टूबर की हवाई यात्रियों की स्थिति
जनवरी – 65738

फ रवरी – 80196
मार्च – 69332

अप्रेल – 33191
मई – 10359

जून – 19051
जुलाई – 45164

अगस्त – 63942
सितंबर – 71477
अक्टूबर – 96420
नवंबर- 125615

उड़ानों की स्थिति
जनवरी – 619

फ रवरी – 733
मार्च – 826

अप्रेल – 447
मई – 188

जून – 266
जुलाई – 523

अगस्त – 603
सितंबर – 750
अक्टूबर – 914
नवंबर- 1148

इनका कहना है
कोरोना काल में अब तक हवाई यात्रियों की ये सर्वाधिक संख्या है। एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस की पूरी पालना भी की जा रही है, जिससे किसी भी यात्री को कोई भी असुविधा नहीं होती।
नंदिता भट्ट, एयरपोर्ट निदेशक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो