scriptएयरपोर्ट पर मिली एयरगन | Airgun found at the airport | Patrika News
उदयपुर

एयरपोर्ट पर मिली एयरगन

– हैदराबाद जा रहा था यात्री
– रजिस्टर्ड बैगेज की जांच में पाई गई एयरगन

उदयपुरJul 16, 2019 / 10:16 pm

Bhuvnesh

हैदराबाद जा रहा था यात्री

हैदराबाद जा रहा था यात्री

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मंगलवार को हैदराबाद जा रहे यात्री एके जीवन के बेग से एयरगन के साथ बैलेट व पैलेट्स मिलने पर पुलिस ने उन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया है। यात्री ने पूछताछ में बताया कि ये उन्होंने माउन्टआबू से खरीदे थे। एयर पिस्टल की तरह दिखने वाली इस पेलेट्स को छोडऩे पर धुआं निकलता है, इसमें बारूद के कुछ अंश होने पर संदेह होने पर इसे जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। यात्री के जांच मशीन तक पहुंचते ही तेजी से बीब बजने लगा। कुछ देर के लिए सारी सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई। जानकारी के अनुसार यात्री अपने साथ एयरगन लेकर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर इटीडी मशीन से होने वाली एक्सप्लोजिव टेस्ट डिटेक्टर में इस गन के पेलेट्स में प्राथमिक तौर पर आरडीएक्स दिखाया गया था, हालांकि ये मशीन शत प्रतिशत सही आकलन नहीं करती। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार रजिस्टर्ड बेगेज की जांच के दौरान इस गन को पकड़ा गया। इसके तत्काल बाद स्थानीय डबोक पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कस्टडी में फिलहाल किसी को नहीं लिया गया है, लेकिन यात्री की सामग्री व दस्तावेज को लिए को जब्त किया है। उदयपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट 4.45 बजे रवाना होती है, लेकिन यात्रियों को पहले ही जांच के बाद प्रवेश दिया जाता है, ऐसे में करीब तीन बजे जांच के दौरान ये एयरगन पाई गई।

Home / Udaipur / एयरपोर्ट पर मिली एयरगन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो