scriptशराब तस्कर बेखौफ, आधे से कम मामलों में ही सजा | Alcohol smuggler, fearless, punished in less than half of cases | Patrika News

शराब तस्कर बेखौफ, आधे से कम मामलों में ही सजा

locationउदयपुरPublished: Sep 27, 2019 01:05:21 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

-११,५५९ मामले कोर्ट में अटके- शराब ठेकेदारों में 136 करोड़ बकाया

शराब तस्कर बेखौफ, आधे से कम मामलों में ही सजा

शराब तस्कर बेखौफ, आधे से कम मामलों में ही सजा

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . प्रदेश में शराब तस्कर बेखौफ हैं। शराब कारोबारी बेहिचक अवैध नशे का व्यापार कर रहे हैं जिन्हें फौरी सजा का डर नहीं है। इनका मानना है कि पकडे़ भी जाएंगे तो पैसे भरेंगे और छूट जाएंगे। यही कारण है कि तस्कर भले ही पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर हथकड़ी से दूर हैं। आबकारी विभाग ने गत पांच वर्ष में शराब तस्‍करी के कुल 19,698 प्रकरण दर्ज किए हैं जिनमें से 8139 मामले कोर्ट में पहुंचे, जिन्हें सजा व जुर्माना हुए। ११५५९ मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। १ जनवरी 2018 से मई 2019 तक अवैध शराब के कुल 13019 प्रकरण दर्ज किए, जबकि विभाग ने दूसरे राज्‍यों से आने वाली अवैध शराब एवं उनकी बिक्री के 707 प्रकरण दर्ज किए गए।

बकायादारों ने भी बढ़ाया सिरदर्दप्रदेश के शराब ठेकेदारों में 31 मई 2019 तक कुल 97 प्रकरणों में 13681.64 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं। वर्ष 2000 से मई 2019 तक के शराब ठेकेदारों के 68 प्रकरणों में राशि 11501.50 लाख रुपए की बकाया है। इसकी वसूली के लिए राजस्‍थान भू-राजस्‍व अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की, लेकिन यह सफल नहीं हो पाई। एेसे में संबंधित जिला आबकारी अधिकारियों ने अन्‍य राज्‍यों के बकायादारों से वसूली के लिए केन्‍द्रीय भू-राजस्‍व अधिनियम 1890 के में वसूली के प्रयास किए हैं।
—-

वर्ष २०१४ से १९ तक अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

जिला.

.. भंडारण के प्रकरण, शराब तस्करी (प्रकरण…सजा)

उदयपुर, ११०२, ३९६-२११

अजमेर ५९१ ४७८-१२९

भीलवाड़ा ५७२ २००७-५२४
नागौर ५६३ १७२७-१०५१

टोंक ३३० ४-४

भरतपुर १७८ २३८-११९

धौलपुर १४९ ४-३

करौली ९७ २-०

सवाई माधोपुर १६६ ०-०

कोटा २८९ ८-७

बूंदी ४२ ०-०

बारां ४६ ०-०
झालावाड़ २०५ ०-०

राजसमन्द २७३ ७८५-४१९

चित्तौडग़ढ़ ४३८ १५७८-५२७

प्रतापगढ २४२ २-२

डूंगरपुर १८२ ११५३-८२०

बांसवाड़ा २९९ १६२३-८४८

जोधपुर २१५ १०४४-२४१

सिरोही १९८ ३-३

बाड़मेर ३५५ ६१-६१
जैसलमेर २२ २५-७

जालोर २८९ १०५८-५०२

पाली ४०२ १५६२-५२९

बीकानेर २४६ ८-०

चूरू ४६८ १६८१-६६८

हनुमानगढ़ ५९४ २०६३-५६२

श्रीगंगानगर ५९० १८-१२

जयपुर शहर ७८३ १४६-१३६

जयपुर ग्रामीण ६११ ६२९-२४३
दौसा १७८ ६३९-३१८

झुंझुनूं ६६५ ५४-१

सीकर ४०९ ८४-२५

अलवर ११३० ६१८-२७१

शराब तस्करी के कुल १९६९८ मामलों में से आधे से भी कम ८१३९ अपराधियों को सजा हुई है।
…..

विभाग पूरी जांच पड़ताल के बाद तस्करों पर जुर्माना लगाता है। यदि मामले अधिक समय तक कोर्ट में लम्बित हो जाते हैं तो विभाग कोर्ट से अपील करता है कि इस पर जल्द कार्रवाई हो। प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा गंभीर मामलों में सजा हो।
हेमेन्द्र नागर, जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो