आयोजन सचिव डॉ. गिरिराज सिंह चौहान ने बताया कि आयोजन अध्यक्ष प्रो. शुरवीर सिंह भाणावत ने ऑल इण्डिया इन्टर जोन हाॅकी महिला चैम्पियनशिप का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सह आयोजन सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि फाइनल मैच के मध्यांतर में राज्यपाल मिश्र ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तृतीय स्थान पर रही पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के खिलाडि़यों को कांस्य पदक से सम्मानित किया। अतिथि रोजर गोपाॅल ने उपविजेता टीम आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर को रजत पदक से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राज्यपाल मिश्र ने विजेता टीम जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने अध्यक्षता की और प्रतियोगिता का सफल संचालन करने के लिए पहुंचे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
-------- मध्यान्तर में बारिश सा नजाराफाइनल मुकाबले के मध्यान्तर में एस्ट्रोटर्फ मैदान पर पानी के फव्वारे छोड़े गए। तेज धूप में ऐसा लग रहा था मानो बारिश हो रही हो। कुछ देर तक लोगों ने यहां बिखरती बूंदों के बीच गर्मी से राहत की पाई।