तीन जोड़ों ने कबूला निकाह, दो ने लिए फेरे
सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन, लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी का आयोजन

पंकज वैष्णव. उदयपुर . लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी की ओर से सर्व, धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को भण्डारी दर्शक मण्डप में हुआ। सम्मेलन में 5 जोड़े हमराह बने। तीन मुस्लिम जोड़ों को काजी ने निकाह पढ़ाया, वहीं दो हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरे लिए।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि आयोजन को लेकर दूल्हों की बारात अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से शुरू होकर भण्डारी दर्शक मंडप पहुंची। जहां निकाह और विवाह की रस्में हुई। दुल्हनों को सावा निवासी तरन्नुम खान, मोहम्मद सइद खान ने कुरान और सोसायटी की ओर से उपहार दिए गए। 5वें सम्मेलन में शादी करने वाले जोड़ों को सरकारी अनुदान राशि प्रदान की गई। समारोह में सातवें सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया गया। मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना जुल्कर नैन, मुतउर्रहमान, मौलाना रईस कादरी ने निकाह पढ़ाया। बतौर अतिथि जन्नत बाई, अंजुमन सदर मोहम्मद खलील, सलीम हुसैन, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद बक्ष, शांता पिं्रस, रेहाना खान, रेशमा सोलंकी, नीलिमा, दीपक व्यास, जगदीश वैष्णव, डॉ. इकबाल सागर, मुश्ताक चंचल, मुश्तफा शेख मौजूद थे।
समारोह में बतौर अतिथि जन्नत बाई, अंजुमन सदर मोहम्मद खलील,सलीम हुसैन मोहम्मद शरीफ,हाजी मोहम्मद बक्ष,शांता पिं्रस,श्रीमती रेहाना खान, रेशमा सोलंकी, नीलिमा, दीपक व्यास, जगदीश वैष्णव,डॉ. इकबाल सागर, हाजी मुश्ताक चंचल,मुश्तफा शेख मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज