corona effect news : सब अनलॉक, स्कूलों की प्रार्थना सभाएं अभी भी लॉक
सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां भी शुरू हो गई
उदयपुर
Published: February 23, 2022 05:15:20 pm
कोरोना के चलते स्कूलों की एक समृद्ध संस्कृति बच्चों से अब दूर होती जा रही है। स्कूली शिक्षा में अब तक तो यह चलता आ रहा है कि बच्चे स्कूल में जाने के बाद कक्षा कक्ष में अपना बैग रखने के बाद प्रार्थना सभा के लिए इकठ्ठा होते आए है।
स्कूल की घण्टी बजते ही प्रार्थना के लिए इक_ा होना और फिर सरस्वती वंदना के साथ एकाग्रता से दिनभर की शुरुआत होती है। लेकिन बढ़ते कोरोना मामलो के बाद जारी गाइडलाइन के तहत स्कूलों में लम्बे समय से प्रार्थना सभाएं नहीं हो रही है। इधर पिछले दिनों प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में गिरावट को देखते हुए गृह विभाग ने सबकुछ अनलॉक करदिया था। गृह विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों की कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की भी अनुमति दे दी थी। राज्य में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए 16 फरवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूल फिर से खोल दिये गए है वही इधर शादी ब्याह एव सार्वजनिक कार्यक्रमो में भी संख्या बड़ा दी है लेकिन तमाम शिक्षण संस्थाओं में कोरोना काल मे लागू कुछ पाबंदियों को अब तक नही हटाया गया है। उदयपुर जिले के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में लम्बे समय से बंद प्रार्थना सभाए एवं सामूहिक आयोजन अभी तक शुरू नही हुए है ।
स्कूलों में आयोजन नही होने से ये प्राथमिक चीजें हो रही प्रभावित
सभी छात्र छात्राओं को एक साथ निर्देशित नही कर पा रहे है।
स्कुलो में प्रात:काल में पढ़ाई की लय का माहौल नही बन रहा है।
सामूहिक समाचार पत्रों का पठन , देश दुनिया एवं राज्य के घटनाक्रमो से विद्यार्थी वंचित ।
योगा एवं शारीरिक व्यायाम से वंचित ।
सामाजिक समरसता की कमी ।
प्रार्थना सभा मे छोटे बच्चे अपने बढ़े भाई बहनों को देखकर प्रार्थना करना सीखते है जिसे वे अब तक वंचित है।
बच्चों में अनुशासन प्रार्थना सभा से शुरू होता है।
कहानी कविताओं का पठन वाचन से वंचित ।
2 साल में प्रवेश लेने वाले बच्चे प्रार्थना से अनिभिज्ञ है।
इनका कहना है
शिक्षा विभाग के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइन के तहत स्कूलो में प्रार्थना सभा एव सामुहिक आयोजन बंद है। इन्हें सुचारू करने के संबध में कोई नवीन दिशा निर्देश नही मिले है। जैसे ही उच्च अधिकारियों से आदेश मिलेगा पुन: आयोजन शुरू करवा दिया जाएगा।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भींडर उदयपुर

सब अनलॉक, स्कूलों की प्रार्थना सभाएं अभी भी लॉक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
