script

विद्यार्थियों को तकनीक व कॉरपोरेट जगत के अनुसार किया जाए तैयार

locationउदयपुरPublished: Oct 27, 2020 01:51:29 am

Submitted by:

surendra rao

– पूर्व छात्रों ने सुविवि कुलपति से संवाद में दिए सुझाव

Alumni gave suggestions in conversationwith the Vice Chancellor

विद्यार्थियों को तकनीक व कॉरपोरेट जगत के अनुसार किया जाए तैयार

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की ऑनलाइन एल्युमिनाई मीट में ऑनलाइन संवाद किया। उनके वर्तमान कामकाज की जानकारी ली और विवि को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे। कार्यक्रम में करीब 135 पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए।
प्रो. अमेरिका सिहं ने कहा कि जल्द ही विवि के एल्युमिनाई का एसोसिएशन बनाया जाए ताकि भविष्य में उन्नति के लिए उनसे संपर्क स्थापित किए जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को एल्युमिनाई बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुविवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अमिटी विश्वविद्यालय के डॉ. राधेश्याम राय ने सुझाव दिया कि यदि प्रत्येक एल्युमिनाई विश्वविद्यालय को एक-एक पुस्तक भेंट करें और इन पुस्तकों को पुस्तकालयों में संग्रहित किया जाए तो इससे विद्यार्थियों को ज्ञान का एक बड़ा स्रोत प्राप्त हो सकता है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर बढ़ावा देना चाहिए। शांति बिजनेस स्कूल अहमदाबाद की डॉ. नेहा बंसल ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षरित करने में सहयोग की पहल की। यूके से जुड़ी हरिप्रिया व्यास ने आइटी क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के साथ विश्वविद्यालय को जोडऩे की बात कही। मल्टीनेशनल कम्पनी में कार्यरत रवि निगम ने विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट जगत की मांग के अनुरूप तैयार करने की बात कही। वाणिज्य महाविद्यालय के डीन प्रो. पीके सिंह, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की डीन प्रो. सीमा मलिक एवं पत्रकारिता विभाग के प्रभारी एवं प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने एल्युमिनाई के तौर पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो. बी. एल . आहूजा, प्रो. मदन सिंह राठौड़, प्रो. पीएम यादव, डॉ. अविनाश पंवार, डॉ. दीपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। संचालन प्रो. अनिल कोठारी ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो