Amit Shah Visit उदयपुर में अमित शाह की सभा के लिए हुई तैयारियां, 50 हजार लोगों की जुटेगी भीड़
उदयपुरPublished: Jun 29, 2023 11:21:36 pm
Amit Shah Visit शाह की सभा के लिए सज गया मंडप, गांधी मैदान के भंडारी दर्शक मंडप में सभा की तैयारियां पूरी, बारिश से बचने के लिए बनाया वाॅटर प्रूफ पांडाल


,,
Amit Shah Visit केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शुक्रवार को उदयपुर के गांधी मैदान में होने वाली सभा के लिए भंडारी दर्शक मंडप सज गया है। सभा में 50 हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। सभा में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। जिले के 50 मंडलों से लेकर 2000 बूथ तक पार्टी की बैठकें हुई हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में लाने का लक्ष्य दिया गया है। उदयपुर के सभी विधायक और सांसद को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शहर और देहात अध्यक्ष, पार्टी के सरपंच-प्रधान, जिला प्रमुख व अन्य नेताओं को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है।