scriptजेआरएफ व एसआरएफ की फैलोशिप राशि में हुई बढ़ोतरी, इन्हें मिलता है लाभ, पढ़ें पूरी खबर | Amount Increase in Fellowship of JRF and SRF by UGC, NET ExAM | Patrika News

जेआरएफ व एसआरएफ की फैलोशिप राशि में हुई बढ़ोतरी, इन्हें मिलता है लाभ, पढ़ें पूरी खबर

locationउदयपुरPublished: Jun 07, 2019 08:25:41 pm

Submitted by:

Bhagwati Teli

यूजीसी की बैठक में हुआ निर्णय

भुवनेश पण्ड्या/उदयपुर . विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) ने नेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और सीनियर रिसर्च फैलोशिप (एसआरएफ) की राशि में बढ़ोतरी की है। यूजीसी ने फरवरी में आयोग की 539वीं बैठक में जेआरएफ और एसआरएफ की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया था जिसकी अधिसूचना 3 जून को जारी की गई। यूजीसी ने नेट जेआरएफ के शोधार्थियों को हर महीने 31,000 रुपए और एसआरएफ शोधार्थियों को 35,000 रुपए देने का निर्णय लिया है। पूर्व में यह राशि 25 एवं 28 हजार रुपए प्रति माह थी। साथ ही दोनों वर्ग के शोधार्थियों के एचआरए में भी एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
READ MORE : चाचा नेहरू को छोडि़ए, राणा सांगा, पन्नाधाय-शिवाजी को नहीं पढ़ा रहे स्कूलों में

इन्हें मिलती है फैलाशिप

यूजीसी हर वर्ष नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट करता है। इसमें जो अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए क्वालीफाई करते हैं उन्हें 2 वर्ष तक राशि दी जाती है। इसी तरह सीनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए क्वालीफाई करने वालों को 3 वर्ष तक यूजीसी राशि देती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो