scriptअंधेर नगरी चौपट राजा और पैगाम नाटक का मंचन | Andher Nagari Choupat Raja and Paigam drama staging | Patrika News

अंधेर नगरी चौपट राजा और पैगाम नाटक का मंचन

locationउदयपुरPublished: Jan 03, 2022 06:22:04 pm

Submitted by:

surendra rao

शीतकालीन नाट्य कार्यशाला का समापन

Andher Nagari Choupat Raja and Paigam drama staging

अंधेर नगरी चौपट राजा और पैगाम नाटक का मंचन

उदयपुर. नाट्य संस्था ‘नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एण्ड परर्फोमिंग आट्र्सÓ की ओर से 9 दिवसीय शीतकालीन नाट्य कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित ‘अंधेर नगरी-चौपट राजाÓ और एंतोन चेखव द्वारा लिखित नाटक ‘पैगामÓ का मंचन किया गया। इन दोनों नाटकों को कार्यशाला के प्रतिभागियों ने तैयार किया है। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
……………….
इको ट्रेल का आयोजन
उदयपुर. डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इण्डिया, वन विभाग एवं ग्रीन पीपल सोसाइटी की ओर से सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में इको ट्रेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पक्षियों, पेड़-पौधों, तितलियों ओर अन्य वन्यजीवो से जुड़ी कई रोचक जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में 9 साल से 66 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया अरुण सोनी ने किया। पक्षीविद् विनय दवे ने सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। इस दौरान लगभग 20 तरह की प्रजातियों के पक्षियों एशियन कोयल, प्लम हेडेड पैराकिट, रोज रिंग पैराकिट, एशियन प्लम स्विफ्ट, स्पॉटेड डव, शिकरा, रुफ ट्री पाई, वाइट ब्रोवेड फैनटेल, इंडियन रॉबिन, पर्पल सन बर्ड, क्रेस्टेड बन्टिंग, ब्लैक रेडस्टार्ट, व्हाइट बेलड ड्रेनगो आदि को देखा। 10 तरह के पेड़-पौधों गूगल, करंज, देशी बबूल एवं केक्टस की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विश्वप्रताप सिंह, पुष्पा खमेसरा, मंजरी आर्या, लोकेश तलेसरा, आलोक उपाध्याय, निरामय उपाध्याय के साथ कई पक्षी प्रेमी उपस्थित हुए।
नव वर्ष सृजन गोष्ठी
उदयपुर. युगधारा साहित्यिक संस्था की ओर से सेंट्रल एकेडमी स्कूल सभागार में नववर्ष सृजन गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष अशोक मंथन ने की। गोष्ठी में नववर्ष 2022 में मानव-जाति के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए रचनाएं पढ़ी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो