scriptइस स्कूल में कुछ ऐसा हैं खौफ कि विद्यार्थियों को रोज बदलने पड़ते हैं ठिकाने… | anganwadi kendra in udaipur | Patrika News

इस स्कूल में कुछ ऐसा हैं खौफ कि विद्यार्थियों को रोज बदलने पड़ते हैं ठिकाने…

locationउदयपुरPublished: Jul 12, 2018 08:01:43 pm

Submitted by:

Krishna

झटके लगने के कारण चौमासे में इस स्कूल में कुछ ऐसा हैं खौफ की को रोज ठिकाने बदलने पड़ते हैं।

anganwadi kendra in udaipur

विद्यालय भवन में दौड़ते कंरट से रोज बदलने पड़ते हैं ठिकाने

अदवास. पंचायत सर्किल के अजबरा गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र के ऊपर से महज 4 फीट ऊंचाई से गुजरती 11 केवी हाईटेंशन लाइन के कारण बारिश के दिनों में करंट के झटके लगने के कारण चौमासे में विद्यार्थियों को रोज ठिकाने बदलने पड़ते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में जिम्मेदार विभाग सहित स्थानीय ग्राम पंचायत व निगम अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद विगत 5 साल से समस्या बरकरार है। जिसके चलते हर पल किसी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। उनका कहना है कि इस हालत में यहां काम कर रही कार्यकर्ता भगवती देवी बालकों को लेकर गांव के अलग-अलग घरों में जाकर पढ़ाने को मजबूर है। इधर, बच्चे भी नित नए ठिकाने जाकर परेशान होते हैं। लोगों का कहना है कि ग्राम सभा में भी इस समस्या के अलावा केंद्र की कच्ची दीवार का मुद्दा उठाया जा चुका है। लेकिन, प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैए के चलते हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं।
मैनें विभाग के सुपरवाइजर से कई बार डिमान्ड राशी को जमा करवाने के लिए कहा लेकिन, उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया इस कारण समस्या बनी हुई है। – लक्ष्मी कुंवर कितावत, सदस्य पंचायत समिति, अदवास
READ MORE: मिलिए उदयपुर की मलाला से…किसी का खेत बिका तो किसी ने मवेशी चराकर जुटाई फीस..


परियोजना अधिकारी कोभवन मरम्मत व चारदीवारी के लिए राज्य सरकार की ओर से बजट दिया है। जिसके तहत वे ये काम करवा सकते हैं।
– अजमल खान, ग्राम विकास अधिकारी, अदवास
विभाग के पास लाइनों को हटवाने व मरम्मत के लिए अभी तक कोई बजट नहीं मिला है। इस बारे में उच्च अधिकारियों से अधिक जानकारी के बाद ही कुछ बता सकंूगी। – रेहाना बेगम, महिला पर्यवेक्षक, जावद सेक्टर

लाईनों को हटवाने के लिये निगम में डिमान्ट राशि जमा करवानी होती है। मैंने केन्द्र का स्टीमेट बनवाकर भेजा भी लेकिन राशी जमा नहीं हो पाने के कारण यह काम नहीं हो पाया। – गौरव कुमार, कनिष्क अभियन्ता, जयसमंद विद्युत निगम
anganwadi kendra in udaipur
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो