script

आक्रोशित महिलाओं ने हाइवे रोका

locationउदयपुरPublished: Sep 19, 2019 01:09:08 am

Submitted by:

surendra rao

(que of vehicles up to one km)
पुलिस की समझाइश के बाद खोलाएक किमी तक लगी वाहनों की कतारें

Angry women closed the highway

आक्रोशित महिलाओं ने हाइवे रोका

उदयपुर. भटेवर. राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित सिक्स लेन कार्य के दौरान हाइवे ऑथोरिटी की लापरवाही का खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। भटेवर बायपास चौराहे के समीप शिव मंदिर के सामने ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान सीवरेज व बरसाती पानी निकासी का समाधान नहीं होने से पीपल चौक ब्रह्मपुरी में सीवरेज का पानी भर गया। ग्रामीणों की ओर से कई बार शिकायतें करने के बावजूद प्रशासनिक स्तर एवं हाइवे की ओर से कोई कदम नहीं उठाने से आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार शाम हाइवे रोड पर जमा लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी महिलाओं के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हाईवे ऑथोरिटी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भटेवर-उदयपुर मार्ग बंद कर देने से करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इसी बीच कई छोटे वाहन आेवर ब्रिज के नीचे से होकर रोंग साइड में निकले तो कई वाहन पुराना चौराहा होकर निकलते दिखाई दिए। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। सूचना पर खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण हाइवे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात को लेकर अड़े रहे। पुलिस ने हाइवे ऑथोरिटी व निर्माण कार्य कर रही कम्पनी के कर्मचारियों से बात करने के बाद समस्या के जल्द समाधान के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। करीब एक घण्टे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया। ज्ञात रहे कि सिक्सलेन निर्माण कार्य के दौरान हाइवे रोड के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। निकासी नहीं होने से इन गड्ढो में सीवरेज व बरसात का पानी जमा होकर घरों तक पहुंच गया और एक पोखर का रूप ले लिया। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने हाइवे ऑथोरिटी से लगाकर संभागीय आयुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समाधान नहीं हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो