उदयपुर

पशुओं में फैला रोग

नोडल पशुचिकित्सालय में डॉक्टर सहित 3 पद रिक्त

उदयपुरMay 27, 2020 / 05:45 pm

surendra rao

पशुओं में फैला रोग


उदयपुर. भटेवर. उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत करणपुर में पशुओं में अचानक कोई रोग पनपने से पिछले एक सप्ताह के दरम्यिान 8 भैंस एवं 6-7 भैसों के बछडे़ मर गए। पंचायत समिति सदस्य किशन लाल मेघवाल ने बताया कि करणपुर में स्थित नोडल पशु चिकित्सालय में डॉक्टर सहित 3 पद रिक्त होने से पशुपालकों की समस्या को देखने वाला कोई नही है। इस वजह से पशुओं में फैल रहें रोग की पुष्टि नही हो सकी। चिकित्सालय में कम्पाउंडर, पशुधन सहायक भी नहीं है। नोडल पशु चिकित्सालय के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत के 10 राजस्व गांव आते है। जिसमें करीब 12 हजार जनसंख्या है एवं ढाई हजार से ज्यादा पशुपालकों के पास औसत 2 से 5 पशु है। अचानक आई इस बीमारी से पशुपालकों में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है।
विधायक ने प्रवासियों को लाने की उठाई मांग
धरियावद. कुवैत में फंसे धरियावद विधानसभा के लोगों की घर वापसी को लेकर विधायक गौतमलाल मीणा ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हस्तक्षेप करने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने भरोसा दिलाते हुए शीध्र ही भारत सरकार से चर्चा कर कुवैत में फंसे लोगों को जल्द लाने का प्रयास करने की बात कही है।

Home / Udaipur / पशुओं में फैला रोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.