scriptvideo : उदयपुर मेंं कुछ ऐसा हुआ क‍ि एएनएम और एलएचवी कर्मचारी बीच सड़क पर लगे रोनेे | ANM And LHV Employees Strike, Udaipur | Patrika News

video : उदयपुर मेंं कुछ ऐसा हुआ क‍ि एएनएम और एलएचवी कर्मचारी बीच सड़क पर लगे रोनेे

locationउदयपुरPublished: Oct 05, 2018 08:50:26 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

ANM Protest

video : उदयपुर मेंं कुछ ऐसा हुआ क‍ि एएनएम और एलएचवी कर्मचारी बीच सड़क पर लगे रोनेे

चंदनसिंह देवड़ा/ उदयपुर.प्रमोशन और गे्रड-पे बढ़ाने की मांंग पर एएनएम और एलएचवी कर्मचारी 24 तारीख से हड़ताल पर उतरेे हुए है। शुक्रवार को इन कर्मचारियों ने आरएनटी मेडिकल परिसर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अर्थी बनाकर शवयात्रा निकाली और नारेबाजी करने के साथ रोने का स्वांग किया। कलेक्ट्रेट पर इन एएनएम और एलएचवी कर्मचारियों को रोता देख एक बारगी वहां से गूजरते वाहनधारी रूक गए लेकिन बाद में माजरा समझकर वहां से निकल गए। नारेबाजी के बाद पूतले को फूंका गया और अतिरिक्त कलक्टर शहर को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौपा गया। राजस्थान राज्य एलएचवी एंड एएनएम एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी भजात,उपाध्यक्ष आशाशर्मा,पुष्पा कुंवर ने बताया कि 1988 से एएनएम के प्रमोशन पर प्रतिबंद्ध है जिसे खोला जाना चाहिए नहीं तो सरकार को इसका खामियाजा भुगना पड़ेगा। शनिवार को एएनएम कलेक्ट्रेट के बाहर सद़बुद्धि यज्ञ करेंगी। इस हड़ताल से गांवोंं में 84 तरह के स्वास्थ्य प्रोजेक्ट और उनकी रिपोर्ट ठप पड़ी है। टीकाकरण तक नहीं हो रहे हैंं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो