उदयपुर मेें हनुमान मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव, धराए गए विशेष शृृंंगार
उदयपुरPublished: Nov 17, 2021 07:04:06 pm
कार्तिक मास में हो रहे आयोजन
उदयपुर. कार्तिक मास में शहर के विभिन्न मंदिरों में इन दिनों अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कोर्ट चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में भव्य छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी रमेश दाधीच ने बताया कि संपूर्ण मंदिर को फूलों से सुसज्जित किया गया। भक्तों ने मिलकर हनुमानजी को 56 भोग धराया और भजन कीर्तन के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इधर, किशनपोल हनुमान मंदिर में भी छप्पन भोग का आयोजन किया गया।