scriptएंटीकोरोना टीकाकरण: जिले में दोनों डोज केवल 21.78 प्रतिशत लोगों को मिली, पूरा नहीं बना सुरक्षा घेरा | Anticorona vaccination: Only 21.78 percent people got both the doses i | Patrika News

एंटीकोरोना टीकाकरण: जिले में दोनों डोज केवल 21.78 प्रतिशत लोगों को मिली, पूरा नहीं बना सुरक्षा घेरा

locationउदयपुरPublished: Sep 24, 2021 06:16:40 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– – पहली डोज लगी 61.48 प्रतिशत
– आज 3 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण- सर्वाधिक शहर, सबसे कम टीके कोटड़ा में लगे

johnson and johnson covid vaccine

johnson and johnson covid vaccine

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में एंटीकोरोना वैक्सीनेशन में दूसरी डोज अब तक केवल 21.78 प्रतिशत लोगों को ही लगाई गई है, जबकि पहली डोज तय लक्ष्य के 61.48 प्रतिशत लोगों को लगी है। जिले में दोनो डोज की बात की जाए तो शहर में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है, जिसमें पहली डोज 107.91 प्रतिशत व 60.89 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी है। सबसे कम टीकाकरण कोटड़ा में हुआ है, जिसमें पहली डोज केवल 21.76 तो दूसरी मात्र 1.86 प्रतिशत लोगों को लगाई गई है। कम टीकाकरण होने के कारण अभी तक लोगेां में सुरक्षा घेरा पूरा नहीं बन पाया है।
——

ऐसे लगे ब्लॉकवार टीके – जिले में कुल लक्ष्य 23 लाख टीके लगाने का रखा गया है, इसमें से पहली डोज 1416152 यानी 61.48 प्रतिशत व दोनो डोज 501633 यानी 21.78 प्रतिशत लोगों को टीके लगे हैं।
ब्लॉक- प्रथम डोज- प्रतिशत- दूसरी डोज- प्रतिशत

बडग़ांव- 87029-71.77- 28675-23.65

भींडर- 144684-66.46-52001-23.89

गिर्वा- 127981-57.44-26311-16.30

गोगुन्दा-64899-40.34-15287-9.50

झाडोल- 67774-37.43-15983-8.83

खेरवाड़ा- 75710-50.14-22963-15.21

कोटड़ा- 33197-21.76-2836-1.86

लसाडिय़ा- 30260-52.41-6195-10.73

मावली- 141582-71.53-49718-25.12
ऋषभदेव- 52739-51.38-12770-12.44

सलूम्बर- 120053-60.79-31159-15.78

सराड़ा- 111255-53.58-25181-12.13

उदयपर शहर- 358989-107.91-202554-60.89

——–

कुल- 1416152-61.48-501633-21.78

——

आज यहां टीकाकरण

उदयपुर शहर में गुरुवार को 3 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसमें दो केन्द्रों पर केवल कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा एक केंद्र पर कोविशील्ड व कोवेक्सीन दोनों डोज लगाई जाएगी। यूपीएचसी भूपालपुरा व अटल सभागार हिरण मगरी से 4 में केवल कोवेक्सीन तथा मोहनलाल सुखाडिय़ा कैंपस में कोविशील्ड व कोवेक्सीन दोनो डोज लगाई जाएगी।
——

हमारा प्रयास है कि दोनो डोज ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगाई जाए। प्रथम डोज जिनकी बाकी है, उनके लिए भी लोगों से आह्वान किया जा रहा है। टीकाकरण बढ़ाने के लिए दो बार मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की गई है, इसमें 1-1 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। जल्द ही लगातार मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित कर ज्यादा लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
डॉ अशोक आदित्य, आरसीएचओ उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो