scriptVIDEO: यहां थानाधिकारी के खिलाफ लगाया गया मारपीट सहित झूठे मामले में फंसाने का आरोप… क्‍या झूठ है क्‍या सच..जानें पूरा मामला | Assault Case Against PoliceOfficer Falasiya Udaipur | Patrika News

VIDEO: यहां थानाधिकारी के खिलाफ लगाया गया मारपीट सहित झूठे मामले में फंसाने का आरोप… क्‍या झूठ है क्‍या सच..जानें पूरा मामला

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2017 06:14:24 pm

Submitted by:

फलासिया थानाधिकारी के खिलाफ एसपी को पेश किया परिवाद पीडि़त ने लगाए मारपीट सहित झूठे मामले में फंसाने का आरोप

ASSAULT CASE
 

फलासिया . फलासिया थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने उदयपुर एसपी के सामने पेश हो फलासिया थानाधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत पेश करते हुए थानाधिकारी के अपने जीजा की सहायता करने के उद्देश्य से पीडित के साथ मारपीट करने सहित झूूूठे मामले में फंसाने के आरोप लगाए। इसके अलावा पीडित ने थानाधिकारी सहित उसके जीजा द्वारा पीडित को गांव से बेदखल करने का षडयंत्र कर घर पर कब्जा करने का प्रयास करने के भी आरोप लगाए ।
इस मामले में थानाधिकारी ने आरोपों को झूठा बताते हुए पीडि़त के आदतन अपराधी होने की बात कही । फलासिया थाना क्षेत्र के बस्सी निवासी विजय सिंह पुत्र धनसिंह पंवार ने उदयपुर पुलिस अधिक्षक के सामने पेश हो सौंपे लिखित परिवाद में बताया कि गत माह 21 नवंबर को पीडित अपने घर के दरवाजे पर खडा था इसी दौरान पडोस में ही रहने वाले उसे काका किशन सिंह पुत्र मनोहर सिंह पंवार व उसका पुत्र सुरेन्द्र सिंह व पीडित का भाई शक्ति सिंह पहुंचे गए । तीनों ने आते ही पीडित को खींच कर घर से बाहर निकालने के साथ ही उसके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी । इसी दौरान किशन सिंह की पत्नी दशरथ कुंवर, बहूू ममता कुंवर व मिठु कुंवर भी पहुंच गए । पुरूषों के लात-घूंसों से मारपीट करने के दौरान ही आरोपित दशरथ कुंवर ने पीडि़त के सिर पर पत्थर से वार प्रारंभ कर दिए वहीं अन्य दोनों महिलाओं ने पूरे शरीर पर लठ्ठ से वार करने प्रारंभ कर दिए ।
READ MORE: video : उदयपुर में करणी माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तहत कलश यात्रा और पंचकल्‍याणक महोत्‍सव के तहत निकली शोभायात्रा

पीडि़त विजय सिंह की चीख-पुकार सुन उसकी पत्नी मंजु कुुंवर व भुआ मोहन कुंवर दौड कर पहुंचे किंतु आरोपितों ने उनके साथ भी गाली-गलौच करते हुए धक्कामुक्की प्रारंभ कर दी । इसी दौरान तीनों पुरूषों ने पीडि़त को उठाने के साथ ही किशन सिंह के घर ले गए व वहीं एक कमरे में बंद कर कपडे़ फाड़ डाले । पीडि़त की पत्नी मंजु कुंवर ने फलासिया निवासी एक वकील को फोन कर घटना की जानकारी दी जिस पर वकील ने फलासिया थाने में फोन पर सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा व पीडि़त को आरोपियों के घर से निकाल थाने ले गए व मेडिकल करवाया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो