scriptvideo : उदयपुर में पुजारी और पत्नी से मारपीट के बाद मचा बवाल, दुकानें बंद कर लोगों ने किया प्रदर्शन | Assault With Pujari And Wife Dispute At Jagdish Chowk Udaipur | Patrika News

video : उदयपुर में पुजारी और पत्नी से मारपीट के बाद मचा बवाल, दुकानें बंद कर लोगों ने किया प्रदर्शन

locationउदयपुरPublished: Jan 27, 2018 01:10:36 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

– दो पक्षों में विवाद के बाद जगदीश चौक में बिगड़ा माहौल, लोगों ने दुकानें रखीं बंद

jagdish chowk
उदयपुर . घंटाघर थाना क्षेत्र में लाल घाट पर दो दिन पूर्व झगड़े दो पक्षों को लेकर बवाल अभी नहीं थमा है। शनिवार सुबह पुजारी के पक्ष में विभिन्न संगठनों ने जगदीश चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकानें बंद करा दी तथा पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे में कार्रवाई ना करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। पुलिस ने बताया कि लाल घाट निवासी सरदार खान के छोटे भाई ने गत दिनों जगदीश मंदिर के पुजारी, हेमंत पुजारी को मकान बेच दिया था। इसको लेकर सरदार खान व उसके परिवार वाले खफा थे। गुरूवार शाम को पुजारी की पत्नी घर लौट रही थी तो सरदार की पत्नी व उसके परिजनों ने उससे झगड़ा कर मारपीट कर डाली। इस घटना के बाद पुजारी व सरदार खान दोनों ने एक-दूसरे के विरूद्ध मामला दर्ज कराया।
READ MORE : उदयपुर के जगदीश चौक में बिगड़ा माहौल, आपसी विवाद के बाद दुकानें बंद, देखें तस्वीरें


पुलिस ने घटना वाले दिन ही सरदार खान व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके बेटे-बहू घटना वाले दिन ही भाग निकले। इन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध पुजारी व उसके परिजनों के पद्वा में कई संगठन आ गए। उन्होंने शनिवार सुबह विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता बंद कर दिया। जगदीश चौक, लाल घाट, गणगौर घाट, सिटी पैलेस रोड, भटियानी चौहट्टा तक दुकानें बंद करा दीं। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर एएसपी सिटी हर्ष रत्नू, सीआई राजेंद्रकुमार जैन मय जाप्ता पहुंचे। उन्होंने लोगों से समझाइश कर अवरूद्ध मार्ग खुलवाया। इस दौरान संगठन के दिनेश मकवाना, रविकांत त्रिपाठी, आकाश बागरेचा, पार्षद देवेंद्र जावलिया, गोपाल जोशी व अन्य ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। साथ ही चेतवानी दी कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुजारी व उनका परिवार सदमे में है। घटनास्थल पर मारपीट का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद पुजारी के पक्ष में कई लोग उतर गए और ये वीडियो वायरल होने से आक्रोश बढ़ गया।
jagdish chowk

ट्रेंडिंग वीडियो