scriptएटीएम लूट का प्रयास | ATM robbery attempt | Patrika News

एटीएम लूट का प्रयास

locationउदयपुरPublished: Jan 24, 2020 02:03:52 am

Submitted by:

surendra rao

पुलिस को देख भाग छूटे लुटेरे

ATM robbery attempt

एटीएम लूट का प्रयास

उदयपुर. जावर माइंस. कस्बे के मुख्य बाजार न्यू मार्केट में एसबीआई एटीएम पर हथियारबंद लुटेरों ने बुधवार देर प्रयास लूट का प्रयास किया लेकिन गश्त पर निकली पुलिस को देखकर वे फ रार हो गए।
थाना प्रभारी कमलेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि रात्रि में करीब २.३० बजे एसबीआइ शाखा के बाहर लगा एटीएम लूटने के लिए चार लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। उन्होंने एटीएम के सुरक्षा गार्ड नेवातलाई पंचायत निवासी खेमराज को रिवॉल्वर व तलवार से धमकाकर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने एटीएम का शटर बंद करने का प्रयास किया लेकिन खराब होने से बंद नही हो पाया। लुटेरे एटीएम तोडऩे के लिए ड्रिल मशीन, कटर आदि लेकर आए थे। इसके अलावा एटीएम उखाडऩे के लिए वे भालडिय़ा पंचायत में रोड लाइट ठीक करने क ा वाहन चोरी कर लाए थे। इस बीच गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी को देख लुटेरे भाग छूटे। पुलिस ने गार्ड को खोला व लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे अंधेरे व झाडिय़ों का फायदा उठाकर भाग निकले। बैंक मैनेजर नरेन्द्र दुुमेलिया ने बताया की चोरों का हुलिया सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है। उन्होंने मुंह पर नाकाब लगा रखा था। एटीएम में करीब 13 लाख रुपए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है। इसके पहले गत १६ फ रवरी को भी कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित आइसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो