उदयपुर

मंदिर दर्शन पर दलितों से मारपीट

सियाणा (जालोर). जालोर जिले में सियाणा के समीप आडवाड़ा गांव के नवनिर्मित मंदिर पर मंगलवार शाम को दलित समाज के लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने का मामला सामने आया है। गंभीर घायल तीन जनों को जालोर रेफर किया गया।

उदयपुरMay 09, 2017 / 08:23 pm

pradeep beedawat

सियाणा (जालोर). जालोर जिले में सियाणा के समीप आडवाड़ा गांव के नवनिर्मित मंदिर पर मंगलवार शाम को दलित समाज के लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने का मामला सामने आया है। गंभीर घायल तीन जनों को जालोर रेफर किया गया। आडवाड़ा के नवनिर्मित महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन करने गए लोगों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया, जिसमें से तीन घायल जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती है। घायलों का कहना है कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उनके ऊपर दर्शन नहीं देने का दबाव बनाकर यह हमला किया गया। इस मंदिर की सोमवार को ही प्रतिष्ठा हुई थी। जिसके तहत बाड़मेर के चंचल प्रागमठ से संत शंभूनाथ भी आडवाड़ा पहुंचे थे। मंगलवार सवेरे वे भाविकों के साथ रामदेव मंदिर में बैठे थे। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित मंदिर में दर्शन की इच्छा जाहिर की। जिस पर भाविक उन्हें लेकर मंदिर पहुंचे। जहां पर शंभूनाथ, उनका धीरजनाथ, भाविक उदाराम व सदाराम समेत वे मंदिर पहुंचे। जैसे ही मंदिर में दर्शन कर वे लौटे तो मौके पर मौजूद विजयसिंह, मुकेशसिंह, चौथाराम, चेताराम, छगनलाल देवासी समेत अन्य ने घात लगाकर उन पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे सदाराम पुत्र ताराम मेघवाल, चुन्नीलाल पुत्र तेजाराम, उदाराम पुत्र कपूराराम, मेसाराम पुत्र सामाराम चुनाराम पुत्र तेजाराम, मेसाराम पुत्र सोमाराम, भरत पुत्र नारायणलाल मेघवाल घायल हो गए, जिसमें से गंभीर रूप से घायल सदाराम, चुन्नीलाल व उदाराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जालोर रेफर किया। 

Home / Udaipur / मंदिर दर्शन पर दलितों से मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.