scriptपुलिस पर हमले के 7 आरोपी गिरफ्तार | attack on police team | Patrika News

पुलिस पर हमले के 7 आरोपी गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Apr 17, 2020 06:00:23 pm

Submitted by:

surendra rao

परिवादी को लेने गई पुलिस की टीम पर बुधवार को किया था पथराव व लाठी से हमलाशेष आरोपियों की तलाश जारी

attack on police team

पुलिस पर हमले के 7 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. झल्लारा. थाना क्षेत्र के जोधपुर खुर्द गांव में आरोपी को पकडऩे गए पुलिस दल पर लट्ठ व पत्थर से हमला करने वाले आरोपी के परिजनों में से पुलिस ने गुरुवार को 7 जनों को गिरफ्तार कर लिया। शेष की तलाश जारी है। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
भबराना चौकी प्रभारी महिपाल सिंह जाट की रिर्पोट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्रोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अताउल रहमान व वृताधिकारी सलूम्बर रतन चावला के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आरोपितों के घर से दबिश देकर आरोपित भैरा उर्फ पेमा पुत्र रकबा, दामला पुत्र भैरिया, तेजिया पुत्र गौतमा, शंकर पुत्र रकबा मीणा, भेरीया पुत्र मावा, लसीया पुत्र ओम प्रकाश, गौतम कमला मीणा सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इन्हें न्यायलय सलूम्बर पेश किया जाएगा।
यह था मामला
थानाधिकारी शिव सिंह चौहान ने बताया कि सात अप्रेल को झल्लारा नायब तहसीलदार व भू- अभिलेख निरिक्षक नारायण सुथार ने थानें में रिपोर्ट देकर बताया था कि वे दोनों सात अप्रेल को जोधपुर खुर्द गए थे। जहां पर राशन डीलर के वहा पुराना स्टॉक, नया स्टॉक सहित पोश मशीन से मिलान कर रहे थे। तभी दो आरोपितों ने आकर उनसे दुर्रव्यवहार किया था। इस पर नामजद रिर्पोट दर्ज कराई थी। पुलिस ने भबराना चौकी प्रभारी महिपाल सिंह जाट, महेन्द्र सिंह मियाला, थाने से प्रवीण सिंह व गणेशाराम को जीप से भेजा, जहां पुलिस ने दो आरोपितों को पूछताछ के लिए जीप में बिठाया। उनके परिजनों ने पुलिस पर लठ्ठ व पत्थर से हमला कर दिया। इसमें प्रवीण सिंह व कांस्टेबल गणेशाराम को चोटें आई थी। बाद में पुलिस जान बचाकर भाग निकली थी। थानाधिकारी चौहान ने बताया कि थाने से अलग-अलग टीमें रवाना कर दी है। शेष की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो