scriptउदयपुर में कलक्ट्रेट परिसर में पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला, पेट्रोल छिड़क लगाई आग, चाकू से किया वार | Attack on policemen in Collectorate campus in udaipur | Patrika News

उदयपुर में कलक्ट्रेट परिसर में पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला, पेट्रोल छिड़क लगाई आग, चाकू से किया वार

locationउदयपुरPublished: Jan 04, 2018 02:02:44 am

Submitted by:

Mohammed illiyas

पहले भी ऐसे ही मामले में हुई थी जेल, जमानत मिलते ही दोहराई हरकत, एसआई की वर्दी जली, हेडकांस्टेबल हुआ जख्मी, आरोपित गिरफ्तार

attack,Petrol,protest,head constable,Udaipur Hindi news,chilli powder,attacked with knives,Collectorate campus,crime. crime news,crime in udaipur,crime in udaipur udaipur latest news,udaipur latest hindi news udaipur,bhopalpura police station,
उदयपुर . कलक्टे्रट परिसर में बुधवार दोपहर सिरफिरे ने पुलिसकर्मियों पर लाल मिर्च पाउडर व पेट्रोल फेंकने के बाद आग लगा दी। पकडऩे पर चाकू से वार भी किए। सब इंस्पेक्टर का शर्ट जल गया तथा चाकू से हेडकांस्टेबल जख्मी हो गया। एक पार्टी का धरना खत्म होते ही हुए इस घटनाक्रम से लोग एकबारगी समझ भी नहीं पाए। कलक्ट्रेट परिसर व बाहर अफरा-तफरी हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पुलां स्थित आलू फैक्ट्री की शहीद भगतसिंह कॉलोनी निवासी राधेश्याम पुत्र लक्ष्मणलाल तेली को हिरासत में लेकर पेट्रोल की बोतल, लाइटर, चाकू, मिर्च पाउडर की थैली बरामद की। उसकी जेब में आधार कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र तथा एक पॉलीथिन में समाचार पत्रों की कटिंग भी मिली। भूपालपुरा थाना पुलिस ने कलक्ट्रेट चौकी प्रभारी माधवलाल जाट की रिपोर्ट पर राधेश्याम के खिलाफ राजकार्य में बाधा, मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। बता दें कि आरोपित रेस्टोरेंट चलाता है। वह विगत माह उधारी का तकाजा करने पहुंचे युवक पर गर्म सब्जी व दो कांस्टेबलों पर गर्म दाल उड़ेल चुका है। इस मामले में वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।
READ MORE : RAJSAMAND LIVE MURDER: बंगाली श्रमिक की हत्या के आरोपित शंभू की मनोस्थिति की उदयपुर में हुई जांच, भारी जाप्‍ते के बीच लेकर पहुंची पुलिस


पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले राधेश्याम तेली ने कलक्ट्रेट परिसर में अफरातफरी ही मचा दी। एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन खत्म होने के बाद लौट रहे थे कि आरोपित भीड़ के बीच से पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ पड़ा था। रिपोर्ट में एसआई माधवलाल ने बताया कि कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन था। इसे देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम से एमबीसी का अतिरिक्त जाप्ता बुलाया था। कानून व्यवस्था के लिए डीएसपी भगवतसिंह हिंगड़, सीआई चांदमल सिंगारिया व थाने के जवान भी खड़े थे। धरने व ज्ञापन देने के बाद जैसे ही कार्यकर्ताओं का विसर्जन हो रहा था, भीड़ में से राधेश्याम पुलिसकर्मियों व लोगों पर मिर्च पाउडर व पेट्रोल फेंकने लगा। माधवलाल, हेडकांस्टेबल देवकिशन व कांस्टेबल देवेन्द्र ने पकडऩे की कोशिश की, तो वह इधर-उधर भागते हुए चाकू लहराने लगा। इसी बीच उसने आग लगा दी। इससे माधवलाल की वर्दी में शर्ट जल गया और चाकू का वार देवकिशन को लगा। एमबीसी के जवान विजयनाथ, राजेन्द्रसिंह, राधेश्याम व अशोक कुमार की आंखों में मिर्च पाउडर गिरा। शेष जाप्ते ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया। हमले में आरोपी को भी मामूली चोट आई। उसका भी मेडिकल करवाया गया।
दो महीने पहले दो पुलिसकर्मियों पर उंडेली थी गर्म दाल
राधेश्याम का सेलिब्रेशन मॉल के सामने ही राधे-राधे नाम से रेस्टोरेंट है। पहाड़ा निवासी शहजाद पुत्र अब्दुल गफ्फार से उसकी लेनदेन थी। चार माह पहले उसने शहजाद को रेस्टोरेंट बुलाया था। आरोपित ने उस पर गर्म सब्जी उड़ेल दी थी, फिर पेट्रोल की बोतल लेकर पीछे भागा था। घटना के बाद राधेश्याम फरार हो गया। शहजाद ने इस संबंध में सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया था। गत २१ नवम्बर को आरोपित के रेस्टोरेंट पर होने की जानकारी पर सुखेर थाने के कांस्टेबल राकेश व राजेश पूछताछ करने पहुंचे तो उसने दोनों पर गर्म दाल उड़ेल दी थी। दोनों कांस्टेबल झुलस गए थे। लोगों की सूचना पर थाने से पहुंचे जाप्ते ने उसे पकड़ा। तब हंगामे पर पुलिस ने आरोपित की पत्नी को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में राधेश्याम को जेल हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो