उदयपुरPublished: Oct 17, 2023 05:57:43 pm
Madhusudan Sharma
मादड़ी रोड और हिरणमगरी सेक्टर 3 को जोडऩे वाली पुलिया तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मार्ग अवरुद्ध करते हुए पुलिया तोडऩे का काम शुरू कर दिया गया।
उदयपुर . मादड़ी रोड और हिरणमगरी सेक्टर 3 को जोडऩे वाली पुलिया तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मार्ग अवरुद्ध करते हुए पुलिया तोडऩे का काम शुरू कर दिया गया। ऐसे में अब मादड़ी से नदी पार हिरणमगरी जाने के लिए दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। यहां फोरलेन पुलिया बनाई जा रही है, लेकिन महज 20 साल पहले बने पुल को तोडऩे पर लोगों ने धन की बर्बादी भी कहा है। आयड़ नदी मादड़ी और हिरणमगरी को दो हिस्सों में बांटती है। दोनों क्षेत्रों को जोड़ते हुए वर्ष 2004-05 में एफसीआइ गोदाम के सामने पुलिया बनाई गई थी। हिरणमगरी सेक्टर 3, 4 व 5 आवासीय कॉलोनी से मादडी इण्डस्ट्रीज एरिया का जुड़ाव हुआ। ऐसे में दोनों क्षेत्रों से हजारों लोगों की आवाजाही इस पुल से होती है।