scriptलोकसभा में उठा आयड़ में प्रदूषण का मुद्दा | ayad river-udaipur news-loksabha quation-sansad arjun lal meena-bjp | Patrika News

लोकसभा में उठा आयड़ में प्रदूषण का मुद्दा

locationउदयपुरPublished: Dec 07, 2019 12:39:45 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

सांसद अर्जुनलाल ने कहा उदयसागर झील प्रदूषित हो रहा

loksabha.jpeg

loksabha

उदयपुर. शहर की आयड़ नदी में प्रदूषण का मुद्दा लोकसभा में उठा। सांसद अर्जुनलाल मीणा ने लोकसभा में अरांकित प्रश्र के जरिए उदयपुर की आयड़ नदी में प्रदूषित जल और औद्योगिक अपशिष्ट बहाने का मामला उठाते हुए कहा कि इससे उदयसागर झील प्रदूषित हो रही है। सांसद के सवाल पर जल शक्ति मंत्री ने जवाब में माना कि आयड़ में सीवेज को आयड़ नदी में बहाया जा रहा है जो उदयसागर झील में बह रहा है। उन्होंने बताया कि यूआईटी, नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग से आयड़ नदी में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। साथ ही 126 करोड़ रुपए की लागत से आरयूआईडीपी परियोजना में टं्रक सीवर बिछाकर आयड़ नदी में गिरने वाले 139 नालों को ट्रैप करके प्रदूषण को नदी में नियंत्रित किया जाएगा।
उदयपुर के नए उपमहापौर ने सफाई व्यवस्था को लेकर ल‍िया एक्‍शन, की सख्‍त कार्रवाई

साथ ही 79.99 करोड़ की लागत से हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत 25, 10 व 5 मिलियन लीटर प्रतिदिन एमएलडी सीवेज शोधनल संयंत्रों का निर्माण किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो