scriptVIDEO : बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मयूरी 2019’ का आगाज | B N giris college MAYURI 2018 - 19 | Patrika News

VIDEO : बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मयूरी 2019’ का आगाज

locationउदयपुरPublished: Feb 05, 2019 06:56:55 pm

Submitted by:

Krishna

मेरे रश्के कमर…तूने पहली नजर…

NEWS

बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मयूरी 2019’ का आगाज

कृष्णा तंवर/उदयपुर. मेरे रशके कमर, मोह-मोह के धागे, भरे नैना, पल-पल हर पल…जैसे गाने जब प्रतिभागियों ने गाए तो दर्शकदीर्घा में बैठे विद्यार्थी भी झूम उठे। इसके अलावा गवरी, नवदुर्गा, ट्रेडिशनल शादी जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। राजस्थानी लोकनृत्यों को भी बहुत सराहा गया। मौका था भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मयूरी-2019’ का। कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़ थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तौडगढ़़ सांसद सी.पी. जोशी ने की। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राजराणा गुणवन्त सिंह झाला, मंत्री प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़, भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर सिंह राठौड़ उपस्थित थे।कार्यक्रम के तहत सोलो सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, डुएट सॉन्ग, फोक डांस और रिजनल इवेन्ट एवं फैशन शो आकर्षण के केन्द्र रहे। फैशन शाो में छात्राओं की प्रस्तुति ने आधुनिकता की झलक प्रस्तुत की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो