उदयपुर

PICS: अब उदयपुर का ये नेचर पार्क बनने जा रहा है DEER FOREST, यहां मिलेंगे हर प्रजाति के मृग

गृहमंत्री कटारिया शुक्रवार को पार्क में चीतलों को प्राकृतिक आवास में करेंगे रिलीज

उदयपुरOct 12, 2017 / 08:55 pm

Mukesh Hingar

मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण की ओर से चीतलों को बाघदडा नेचर पार्क में रिलीज करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये हैं। पूर्व में यहां चिंकारा, चोसिंगा व सांभर आदि शाकाहारी वन्यजीव पाये जाते थे। इसके प्राकृतिक पूर्व वैभव को लौटाने हेतु इसमें चीतल हिरण छोड़कर नई दिशा दी जा रही है। शहर के पास स्थित होने से इस नये विकसित मृगवन में पर्यटक आसानी से पहुंच सकते हैं।

उदयपुर . शहर से मात्र 20 किलोमीटर दूर बाघदडा नेचर पार्क शीघ्र ही मृगवन का रूप लेने जा रहा है। शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया बाघदडा नेचर पार्क में चीतलों को प्राकृतिक आवास में रिलीज कर इसे मृगवन के रूप में विकसित करने का श्रीगणेश करेंगे।
 

Home / Udaipur / PICS: अब उदयपुर का ये नेचर पार्क बनने जा रहा है DEER FOREST, यहां मिलेंगे हर प्रजाति के मृग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.