scriptबाल सभाओं में शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री डोटासरा का वार्ड पंच, सरपंचोंं को पत्र | bal sabha will organize on tuesday at Menar | Patrika News
उदयपुर

बाल सभाओं में शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री डोटासरा का वार्ड पंच, सरपंचोंं को पत्र

PM Modi, Education Minister Govind Dotasara , Water Saving Campaign जुलाई मंगलवार को होगा बाल सभाओं का आयोजन

उदयपुरJul 01, 2019 / 02:33 pm

madhulika singh

system

लिमतरा स्कूल के दो शिक्षक नदारद, दोनों के एक दिन का काटा वेतन

उमेश मेनारिया/मेनार. पीएम मोदी Pm Modi के जल संंरक्षण सन्देश water saving campaign मुहिम वाले देशभर में ग्राम पंचायतोंं के सरपंचोंं को लिखे पत्रों के बाद अब राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा Education Minister govind dotasara का वार्ड पंच/सरपंच को लिखा पत्र चर्चा में है । मोदी ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर जल संरक्षण मुहिम से जुड़ने का आह्वन किया था । इसके बाद अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सरपंचोंं के साथ वार्ड पंचों के नाम भी ये पत्र लिखा है। पत्र का उद्देश्य सरकारी विद्यालयोंं में होने वाली बाल सभाओं में शामिल होकर नामांकन बढ़ाने के प्रयासों के लिए है । वही सरपंच , वार्ड पंच के साथ प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में 2 जुलाई मंगलवार को सार्वजनिक स्थल पर होने वाली बालसभाओं में विधायक, प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच सहित जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने समस्त विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा है। यहां तक ग्राम पंचायतोंं के वार्ड पंचों के नाम भी पत्र लिखा गया है । शिक्षा मंत्री के हस्ताक्षरों वाले ये पत्र विभाग के अधिकारी-कर्मचारी खुद जनप्रतिनिधियों को जाकर सौंप रहे हैंं। भींडर पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों सहित गत दिवस मेनार ग्राम पंचायत में भी सरपंच , वार्ड पंच के नाम पत्र मिले हैंं । शिक्षा मंत्री ने पत्र लिखा कि 9 मई को सार्वजनिक स्थानों पर हुई बालसभाओं का नवाचार सफल रहा। जनसमुदाय एवं अभिभावकों को स्कूल से जोड़ने का नवाचार सफल रहा। अब 2 जुलाई को सुबह 8 से 11 बजे तक सार्वजनिक चौक-चौराहों पर बालसभाओं का आयोजन होगा, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला अधिकारिता एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कार्मिक संबलन के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे बालसभाओं में उपस्थित रहें, जिससे लोगों में रूझान बने एवं सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़े । गाैैरतलब है कि उच्च निर्देशो के अनुसार सभाओं में सामुदायिक बालसभाओं मे उपस्थित विशिष्ट जनों से वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान पर विशेष चर्चा की जायेगी। राजीव गांधी कॅरियर गाइडेंस पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी। मेनार कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की बाल सभा का आयोजन पीपली चौक एवंं कन्या विद्यालय का अम्बे माता मंदिर प्रांगण के यहां आयोजि‍त होगी। मंगलवार बालसभाओं का समय 2 जुलाई को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। बालसभाओं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता तथा जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। सामुदायिक बाल सभा आयोजन के दौरान नव प्रवेश विधार्थियों का तिलक लगाकर तथा उनका मुहं मीठा करवाकर स्वागत किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर कक्षा 8, 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विधार्थियों का स्वागत किया जायेगा। प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है तथा दूसरा चरण 12 जूलाई तक आयोजित होगा। द्वितीय चरण में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को विभिन्न विधालयों से जोड़़ाा जाएगा। । सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं के साथ सम्मान भी होगा। 9 मई 2019 को आयोजित वृहद सामुदायिक बाल सभा के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों की जानकारी चौपाल पर दी जाएगी। इस दौरान संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना एवं उन्हें यथोचित सम्मान दिया जायेगा। इसी दौरान निशुल्क पाठय पुस्तकों का प्रतीकात्मक वितरण किया जाएगा। विभिन्न प्रकार की छात्रावृतियों एवं विभागीय परिलाभों की जानकारी दी जाएगीी। गत बाल सभाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक-एक बालक व बालिका को सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो