scriptआधा घंटे पहले उठेगी बांद्रा एक्सप्रेस, उदयपुर आने-जाने वाली 5 गाडिय़ों का बदलेगा समय | Bandra Express will rise half an hour ago | Patrika News

आधा घंटे पहले उठेगी बांद्रा एक्सप्रेस, उदयपुर आने-जाने वाली 5 गाडिय़ों का बदलेगा समय

locationउदयपुरPublished: Oct 28, 2017 09:20:28 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

-एक नवंबर से बदलेगा पांच रेलगाडि़यों का समय

railway
उदयपुर . रेलवे प्रशासन ने एक नवम्बर से रेलों की नई समय-सारिणी लागू की है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के साथ ही उदयपुर आने और जाने वाली पांच गाडि़यों का समय भी परिवर्तित होगा।
READ MORE : उदयपुर में दिखे बॉलीवुड के रंग, सिनेमा के 100 साल का सफर

उदयपुर-नीमच गाड़ी संख्या 59536 दोपहर 2.40 के स्थान पर 2.15 बजे उठेगी। इसी प्रकार उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस गाड़ी संख्या 22902रात 9.35 बजे के स्थान पर 9.00 बजे रवाना होगी। उदयपुर-हरिद्वार गाड़ी संख्या 19609 दोपहर 1.20 के स्थान पर 1.05 बजे रवाना होगी। बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर गाड़ी संख्या 22901 दोपहर 3.55 के स्थान पर 4.20 बजे रवाना होगी। अजमेर-उदयपुर गाड़ी संख्या 59603 शाम 5 बजे के स्थान पर 5.10 बजे रवाना होगी।
रेलगाडि़यों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी
रेलवे प्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए उदयपुर के लिए कुछ रेलगाडि़यों में कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की है।

READ MORE : दीपिका ने मचाया धमाल, पद्मावती के लिए ली सबसे ज्यादा फीस
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस गाडी संख्या 12991/12992 में 1 से 30 नवंबर तक एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है जिससे प्रति फेरे में इस श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएंगी। इसी प्रकार, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस गाडी संख्या 09721/09722 में एक से 30 नवंबर तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
READ MORE : Dr. Digamber Singh dead, नहीं रहे बीजेपी के दिग्गज नेता डॉक्टर दिगंबर सिंह,प्रदेशभर में शोक –

न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में उदयपुर से 04 से 25 नवंबर तक एवं न्यूजलपाईगुड़ी से 06 से 27 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है जिससे इस श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी। इधर कुछ गाडि़यों में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी 30 नवंबर तक की गई है। इनमें उदयपुर-जयपुर गाड़ी संख्या 12991 में एक, जयपुर-उदयपुर गाड़ी संख्या 12992 में एक, अजमेर-उदयपुर गाड़ी संख्या 59603 में एक, उदयपुर-अजमेर गाड़ी संख्या 59604 में एक, उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ गाड़ी संख्या 59606 में एक, चित्तौडग़ढ़-उदयपुर गाड़ी संख्या 59605 में एक डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो