scriptउदयपुर में द‍िनदहाड़े फायर‍िंंग करते हुए लुटेरों ने बैंक में मचाई दहशत, सेकंड्स में उड़ा ले गए 19 लाख रुपए, देेेेेेखें पूरी वारदात.. | Bank Loot In Udaipur, Loot In PNB Bank | Patrika News

उदयपुर में द‍िनदहाड़े फायर‍िंंग करते हुए लुटेरों ने बैंक में मचाई दहशत, सेकंड्स में उड़ा ले गए 19 लाख रुपए, देेेेेेखें पूरी वारदात..

locationउदयपुरPublished: Sep 16, 2019 03:21:02 pm

Submitted by:

madhulika singh

पंजाब नेशनल बैंक में हथियारों से लैस लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, बैंक कर्मियों के तरफ से बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया

उदयपुर में द‍िनदहाड़े फायर‍िंंग करते हुए लुटेरों ने बैंक में मचाई दहशत,  सेकंड्स में उड़ा ले गए 19 लाख रुपए, देेेेेेखें पूरी वारदात..

उदयपुर में द‍िनदहाड़े फायर‍िंंग करते हुए लुटेरों ने बैंक में मचाई दहशत, सेकंड्स में उड़ा ले गए 19 लाख रुपए, देेेेेेखें पूरी वारदात..

उदयपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हथियारों से लैस लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है । सफेद रंग की कैंपर गाड़ी के अंदर यह बदमाश बैंक पहुंचे थे। मुंह पर कपड़े बांध रखे थे और हाथों में पिस्टल लहराते हुए उन्होंने अंदर घुसते ही सनसनी फैलाते हुए फायरिंग की जो गोली बैंक के अंदर ही दीवार में जा लगी। उसके बाद उन्होंने पूरे बैंक कर्मियों के तरफ से बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उनसे सेफ की चाबी मांंगी। चाबी नहीं देने पर उन्होंने एक बार फिर फायरिंग की और चाबी लेने के बाद कैशियर के पास घुसकर उन्होंने करीब ₹197,2000 लूट लिए बैंक के अंदर 32 लाख की नकदी थी कुछ बच गई है । सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा थाना अधिकारी विवेक सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए । बैंक मैनेजर ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें कहा है कि बदमाश उनके 2 मोबाइल भी छीनकर भागे हैं । पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई है सबसे बड़ी बात है कि बैंक उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित है । चेक पोस्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है हथियारों से लैस होने की वजह से हथियारबंद पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। तकनीकी आधार पर भी बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ताकि उन्हें पकड़ा जा सके।
उदयपुर में द‍िनदहाड़े फायर‍िंंग करते हुए लुटेरों ने बैंक में मचाई दहशत, सेकंड्स में उड़ा ले गए 19 लाख रुपए, देेेेेेखें पूरी वारदात..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो