scriptमिहिर व धापू को बेस्ट लिफ्टर का खिताब | Best Lifter title to Mihir and Dhapu | Patrika News

मिहिर व धापू को बेस्ट लिफ्टर का खिताब

locationउदयपुरPublished: Dec 23, 2018 02:08:25 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

जिला सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता

best-lifter-title-to-mihir-and-dhapu

मिहिर व धापू को बेस्ट लिफ्टर का खिताब

उदयपुर . जिला वेट लिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में शनिवार को लव कुश स्टेडियम में सम्पन्न हुई जिला सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मिहिर सोनी व धापू लोहार को बेस्ट लिफ्टर का खिताब दिया गया।
जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव कमलेश शर्मा ने बताया कि 55 किलो भार गौरव साहू ने कुल 128 किलो वजन उठाकर स्वर्ण एवं लक्षित पालीवाल ने रजत जीता। 61 किलो भार वर्ग में मिहिर सोनी ने कुल 208 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग मे नितिन चौहान ने रजत व यतिक व्यास ने कांस्य पदक जीता। 67 किलो भार वर्ग में विनय सोनी ने कुल 146 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि सुभाष चौधरी ने रजत व निलेश नागदा ने कांस्य पदक जीता। 73 किलो भार वर्ग में मोहम्मद सुफियान ने कुल 165 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 81 किलो भार वर्ग में संदीप सोनी ने कुल 125 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 89 किलो भार वर्ग में जगदीश कुमावत ने कुल 154 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं 102 किलो भार वर्ग में ओम प्रकाश साहु ने कुल 230 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
महिलाओं के 48 किलो भार वर्ग में धापू लोहार ने कुल 105 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 55 किलो भार वर्ग मे प्राची सोनी ने स्वर्ण व सीमा चौबीसा ने रजत पदक जीता। 59 किलो भार वर्ग में माला सुखवाल ने स्वर्ण एवं हीनल कस्तुरी ने रजत पदक जीता। 71 किलो भार वर्ग में बुशरा सुल्ताना ने स्वर्ण पदक व 81 किलो भार वर्ग मे राजकुमारी यादव ने स्वर्ण पदक व 87 किलो से अधिक भार वर्ग मे हेमलता कुमावत ने स्वर्ण पदक जीता। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खेल अधिकारी अमृत कल्याणी थे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहु व समाज सेवी कैलाश सोनी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो