scriptये काम किया तो बेहतर हो जाएगा कॅरियर | better Career work | Patrika News

ये काम किया तो बेहतर हो जाएगा कॅरियर

locationउदयपुरPublished: Feb 21, 2019 02:18:20 am

Submitted by:

Pankaj

कॅरियर बिल्डप इन एग्रीकल्चर विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार

better Career work

ये काम किया तो बेहतर हो जाएगा कॅरियर

पंकज वैष्णव/उदयपुर . राजस्थान विद्यापीठ के संघटक स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेस की ओर से बुधवार को कॅरियर बिल्डप इन एग्रीकल्चर विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य वक्ता कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार धाकड़ ने कॅरियर की जानकारी देकर विद्यार्थियों को प्रेरणा दी। कहा कि बताया कि कैसे मजबूत नीव सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम करके सफलता की सीढिय़ां चल सकते हैं। मनीष बोकाडिय़ा ने छात्र छात्राओं को कृषि में कॅरियर में बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि अब तक पढ़ाई लिखाई करके हर युवा डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, एमबी आदि करने की सोचता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ अब कॅरियर को लेकर युवाओं का रूझान भी बदलने लगा है। कृषि प्रधान देश भारत में आज युवाओं की रूचि कृषि में तेजी से कॅरियर बनाने की ज्यादा दिखाई दे रही है। आधुनिकता के इस दौर मे कृषि के प्रति युवाओं यह चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने एफएओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि सन 2050 तक विश्व की बड़ी हुई जनसंख्या का पेट भरने के लिए आज की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक अन्न उत्पादन की आवश्यकता रहेगी जिसके लिए कृषि के डिग्री धारकों के लिए कार्य करने की अपार संभाना मौजूद है। जन शिक्षण विस्तार निदेशालय की निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने कृषि में संभावनाओं के साथ ही कृषि व्यापार के बारे में वह छात्रों को जैविक खेती के बारे में बताया। डीन प्रो. अरविंद राजपुरोहित ने कृषि की चार विशेष संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। अन्तरराष्ट्रीय स्तर की अपार संभावनाओं का विश्लेषण किया। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. ध्वनि, डॉ. नीता, डॉ. तरूण श्रीमाली मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो